NZ vs PAK: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज की शुरुआत 29 मार्च से होगी, लेकिन इससे पहले न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका लगा है. कप्तान टॉम लैथम चोटिल होकर वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.

NZ vs PAK: इन दिनों आईपीएल 2025 का रोमांच p है. 22 मार्च से शुरू हुए 18वें सीजन के 6 मैच पूरे हो चुके हैं. सभी फैंस पर आईपीएल का खुमार छाया हुआ है. इस बीच न्यूजीलैंड से एक बड़ी खबर आई है. न्यूजीलैंड में इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 और वनडे सीरीज खेल रही है. टी20 सीरीज में कीवी टीम ने 4-1 से जीत हासिल की. अब वनडे सीरीज की बारी है. इस सीरीज से ठीक पहले दिग्गज खिलाड़ी चोटिल हो गया है.

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम का हाथ टूट गया है, जिसके कारण वो पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 27 मार्च को यह जानकारी दी है. उनकी जगह स्क्वाड में हेनरी निकोल्स को शामिल किया गया है, जबकि कप्तानी की जिम्मेदारी माइकल ब्रेसवेल को दी गई है. एक तरह से निकोल्स और ब्रेसवेल की किस्मत चमक गई है.

कितनी गंभीर है चोट?

जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया गया कि कप्तान लैथम को इस सीरीज की तैयारी के लिए प्रैक्टिस के दौरान हाथ में चोट लग गई थी. उनके हाथ का एक्स-रे करने पर दिखा कि हाथ में फ्रैक्चर है. इसके चलते वो अगले कई दिनों के लिए क्रिकेट एक्शन से दूर हो गए हैं. अब उन्हें कम से कम चार हफ्ते रेस्ट करना होगा.

कोच ने क्या कहा?

कीवी टीम के कोच गैरी स्टीड ने लैथम के रिप्लेसमेंट के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हेनरी निकोल्स पिछले साल पिंडली में खिंचाव की वजह से टीम से बाहर रहे थे, घरेलू क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन के बाद नेशनल टीम में उनकी वासपी हुई है. निकोल्स ने अब तक कीवी टीम के लिए 78 वनडे मैचों में कुल 2116 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 15 फिफ्टी शामिल हैं.

विल यंग भी नहीं दिखेंगे

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से सिर्फ लैथम ही नहीं, बल्कि ओपनिंग बल्लेबाज विल यंग भी नहीं दिखेंगे. पहले बच्चे के जन्म के लिए वो छुट्टी पर हैं. इसलिए सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच नहीं खेलेंगे. उनके कवर के तौर पर रीस मारियू को पहली बार टीम से बुलावा आया है.

न्यूजीलैंड की वनडे टीम

माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), मोहम्मद अब्बास, आदि अशोक, हेनरी निकोल्स, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, मिच हे, निक केली, डेरिल मिशेल, विल ओ’रुरके, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, विल यंग

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H