![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Kane Williamson: दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन एक बार फिर चर्चा में हैं. वजह है उनकी लंबे समय बाद आई 14वीं वनडे सेंचुरी. इस खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक ठोक 2060 का सूखा खत्म किया.
Kane Williamson: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन बढ़िया फॉर्म में दिख रहे हैं. पाकिस्तान में चल रही ट्राई सीरीज में उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ तूफानी शतक लगाया. उन्होंने 72 गेंदों पर करियर की 14वीं सेंचुरी लगाई. उनका यह शतक पूरे 6 साल बाद आया. आखिरी बार उन्होंने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में शतक जमाया था. तब से लेकर विलियमसन ने 22 मैच खेले लेकिन, शतक नहीं बना सके. अब जाकर यह सूखा खत्म हुआ है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले इस खिलाड़ी का फॉर्म में लौटना कीवी टीम के लिए किसी गुड न्यूज से कम नहीं है.
केन विलियमसन ने शतक पूरा करने के लिए 11 चौके और 2 छक्के लगाए. उनकी टीम ने यह मैच 6 विकेट से अपने नाम किया. अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 305 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसके कीवी टीम ने केन के शतक के दम पर 49.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. विलियमसन आखिर तक नाबाद रहे. उन्होंने 113 गेंदों पर 133 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
केन विलियमसन के वनडे करियर का 14वां शतक
केन ने अपने वनडे करियर का 14वां शतक जमाया. आखिरी बार उन्होंने 2019 में शतक जड़ा था. अब उन्हें अपना 14वां शतक जमाने में 6 साल लग गए. उन्होंने पूरे 2060 दिन बार वनडे में सेंचुरी जमाई. इस बीच उन्होंने 22 वनडे खेले, जिसमें वो कभी भी शतक पूरा नहीं कर सके.
इंटरनेशनल करियर का 47वां शतक लगाया
केन विलियमसन के इंटरनेशनल करियर का यह 47वां शतक है. वो टेस्ट में 33, वनडे में 14 शतक बना चुके हैं. अब तक उन्होंने कीवी टीम के लिए 167 वनडे खेले, जिनमें 49.2 की औसत से 6986 रन बनाए हैं.
सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जमाने वाले एक्टिव प्लेयर
विराट कोहली – 81
जो रूट – 52
रोहित शर्मा – 49
स्टीव स्मिथ – 48
केन विलियमसन – 47*
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें