NZ vs SL World Cup 2023: विश्वकप (ICC Cricket World Cup 2023) के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए चौथी पोजिशन में पहुंचने की लड़ाई बेहद रोचक हो गई है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है, लेकिन चौथे टीम के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच रेस बरकरार रहै. इस क्रम में न्यूजीलैंड की टीम गुरुवार को श्रीलंका (NZ vs SL) के खिलाफ अपने अंतिम लीग मैच में उतरेगी तो उसकी नजर जीत के साथ अंतिम-4 में पहुंचने की अपनी दावेदारी मजबूत करने पर होगी. वहीं, बेंगलुरु (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में होने वाले इस मैच को जीतकर श्रीलंका की टीम 2025 में होने वाली चैम्पियन्स ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) में सीधे प्रवेश करना चाहेगी.

बता दें कि, टूर्नामेंट में लगातार चार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने वाली कीवी टीम लगातार चार मैच हार चुकी है. अगर वह श्रीलंका को एक रन से भी हरा देती है तो फिर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खारिज हो जाएगी. टूर्नामेंट में श्रीलंका ने अब तक सिर्फ दो मैच जीते हैं, जबकि 6 मुकाबले में उसे हार मिली है. इस मैच को जीतने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को एकजूट होकर प्रदर्शन करना होगा. सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) का बल्ला पहले मैच के बाद लगातार खामोश रहा है. मैच में स्पिनर ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) की जगह काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका को हल्के में नहीं लेना चाहेगी. लेकिन, कप्तान कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) की खराब फॉर्म टीम के लिए नुसानदेह साबित हो सकती है. गेंदबाजी में दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka) को छोड़ दें तो और अन्य ने अपना 100 प्रतिशत नहीं दिया है. दोनों टीमों के बीच अब तक 101 वनडे मैच खेले गए हैं. कीवी टीम को इस दौरान 51 मैच में जीत मिली है जबकि 41 मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है. आठ मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए हैं. वहीं, एक मैच टाई रहा है. वनडे विश्व कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 11 मैच खेले गए हैं, जिसमें कीवी टीम ने पांच और श्रीलंका ने छह मुकाबले अपने नाम किए हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, काइल जैमीसन, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट.

श्रीलंका : कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महेश तीक्षणा, दुष्मंथा चमीरा, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें