Cricket World Records: इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड्स का बनना और टूटना आम बात है, लेकिन वेस्टइंडीज के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ शे होप ने जो कारनामा कर दिखाया है, जो पहले कभी नहीं हुआ था. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने केवल 69 गेंदों में 109 रन ठोक दिए. इस पारी में 13 चौके और 4 छक्के शामिल थे. इन 4 छक्कों के दम पर उन्होंने इतिहास रच डाला. वो इतिहास के ऐसे पहले विकेटकीपर बन गए हैं, जिसने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कमाल कर दिखाया है.

विकेटकीपर के रूप में साल में सबसे ज्यादा छक्के
न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी में शाई होप के बल्ले से 4 छक्के निकले, जिनके दम पर उन्होंने 2025 में 50 छक्के पूरे किए. वो इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विकेटकीपर बैटर बने है. क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि जब किसी विकेटकीपर ने एक कैलेंडर ईयर में इतने छक्के लगाए हों.
एडम गिलक्रिस्ट और जोस बटलर का रिकॉर्ड टूटा
शाई होप से पहले ये एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट (2005) और जोस बटलर (2016) के नाम था, जिन्होंने 41-41 छक्के लगाए थे. अब होप ने इन दोनों ही दिग्गजों को एक साथ पछाड़कर इतिहास रच डाला है.
होप ने ये रिकॉर्ड भी अपने नाम किए
शाई होप ने इस मैच में शतक ठोककर अपने 6000 ODI रन भी पूरे कर लिए हैं. वो वेस्टइंडीज की तरफ से यह उपलब्धि हासिल करने वाले सातवें बल्लेबाज़ बने. यह उनके करियर का 19वां शतक था और यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने 142 पारियां लीं. यह विश्व स्तर पर पांचवां सबसे तेज रिकॉर्ड है. उनसे आगे बाबर आजम, हाशिम अमला, विराट कोहली और डेविड वॉर्नर हैं. इसके अलावा कप्तान और विकेटकीपर रहते हुए होप ने ODI में छह शतक लगाए हैं. यह किसी विकेटकीपर-कप्तान के लिए संयुक्त रूप से सबसे अधिक है. इस मामले में उन्होंने एमएस धोनी की बराबरी की है.
कैसा है शाई होप का वनडे करियर?
शाई होप दाएं हाथ के स्टार बैटर हैं. उन्होंने साल 2016 में वनडे डेब्यू किया था. डेब्यू के बाद से ही वो वेस्टइंडीज की वनडे टीम का अहम हिस्सा हैं. अपने करियर में अब तक 147 वनडे मैच खेलकर वो 6097 रन बना चुके हैं, जिनमें 19 शतक और 30 फिफ्टी शामिल हैं. टेस्ट में उनके 2005 रन और टी20I में 1403 रन दर्ज हैं.
होप के शतक के बावजूद कैरेबियाई टीम हारी
शाई होप के शतक ने टीम को चुनौतियों से उबारने की कोशिश की, लेकिन वेस्टइंडीज 247 रन ही बना सकी. जवाब में न्यूजीलैंड ने ठोस शुरुआत की. डेवोन कॉन्वे (90 रन) और रचिन रवींद्र (56 रन) ने 106 रनों की साझेदारी कर मैच की दिशा तय कर दी. बाद में टॉम लैथम और मिचेल सेंटनर ने मिलकर टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

