पवन राय, मंडला। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आदिवासी जिला मंडला (Tribal District Mandla) में जहां नेता विकास के बड़े-बड़े वादे करते हैं, वहीं लोग चुल्लू भर पानी के लिए तरसते हैं। यहां के ग्रामीण कहते हैं ‘ए सरकार झूठा है तेरा दावा’।
शातिर लुटेरे: भंडारे का न्योता दे कर एक व्यक्ति से ले गए 50 हजार, जांच में जुटी पुलिस
मामला घुघरी विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोंगर मंडला के कटंगी गांव का है। जहां के गांव में अब तक न नल जल योजना पहुंची और न ही घर के नजदीक कोई हैंडपंप लगा है। हालात यह है कि ठंड, गर्मी और बरसात सभी मौसम में यह आदिवासी ग्रामीण अपनी प्यास बुझाने के लिए पथरीले टेढ़े- मेढ़े रास्ते से होकर खाई में बने कुएं तक रोजाना पहुंचते है। रस्सी के सहारे बाल्टी से कुएं के पानी को गुंडी में भरकर पानी पीने के लिए ले जाते हैं। कुएं में भी पानी अब कम बचा है,जिसके चलते ग्रामीण परेशान है।
ऐसा नहीं है कि, ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर आवाज नहीं उठाई। ग्राम के सरपंच से लेकर जनप्रतिनिधियों ने हैंडपंप और नलजल योजना गांव में लाने की मांग रखी। लेकिन कोई असर नहीं हुआ। ग्रामीणों की प्रदेश सरकार से मांग है की गांव में नलजल योजना पहुंचाई जाए, ताकि पानी की समस्या से गांव को छुटकारा मिल सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक