रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज तेरापंथ युवक परिषद का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. सदर बाजार के तेरापंथ अमोलक भवन में समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समणी निर्देशिका कमलप्रज्ञा का आगमन हुआ. समारोह में पिछले महीने से चलाये जा रहे अभियान में जुड़े नए सदस्यों काे शपथ दिलाई गई. साथ ही सदस्यों को सक्रिय करने का प्रयास किया गया. इसके साथ ही नए अभियानों की जानकारी दी गई.
परिषद के अध्यक्ष योगेश बाफने ने बताया कि तेरापंथ युवक परिषद नया अभियान शुरू करने जा रही है. जल्द ही डिजिटल फ्रॉड से बचने और नशामुक्ति का अभियान चलाया जाएगा. साथ ही AI की कार्यशाला भी सदस्यों और सामान्य जनों के लिए रखी जाएगी. इसके अलावा जमीन विवादों को सुलझाने के लिए भी कार्यशाला रखी जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव पूरे देश में चलाया जाएगा.


परिषद के सचिव नवीन डुग्गड सचिव ने बताया, पिछले बार 2500 यूनिट एकत्र किए गए थे. इस बार ब्लड डोनेशन का उद्देश्य 11 हजार यूनिट रखा गया है, ताकि प्रदेश के लोगों को समय पर रक्त की उपलब्धता हो और कोई परेशानी झेलनी न पड़े. समणी निर्देशिका कमलप्रज्ञा ने छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़, बैकुण्ठपुर, सूरजपुर, विश्रामपुर और अंबिकापुर के बाद रायपुर में मंगल प्रवेश किया है. इस दौरान वे तेरापंथ युवक परिषद शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुई. युवाओं में इतनी ऊर्जा और समाज के उत्थान के कार्य करने की ललक को समणी निर्देशिका कमलप्रज्ञा ने सराहा. साथ ही तेरापंथ युवक परिषद के आध्यात्मिक उत्थान और विकास की कामना की.
17 सितंबर को होगा विश्वस्तरीय कार्यक्रम
परिषद के सचिव नवीन डुग्गड सचिव ने बताया कि 17 सितंबर को परिषद का स्थापना दिवस है. पूरे देश में लगभग 350 शाखाएं है. पूरे देश में नेत्र दान और ब्लड डोनेशन करते हैं, जिसे विश्वव्यापी जोड़ने का काम किया गया है. 17 सितंबर को भी विश्वस्तरीय कार्यक्रम होने जा रहा है. छत्तीसगढ़ की जनता से अनुरोध है कि इस बार ब्लड डोनेशन कैंप में भारी संख्या में रक्तदान करने आएं.
डिजिटल फ्रॉड से बचने चलाया जाएगा अभियान
तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष योगेश बाफ़ने बताया कि तेरापंथ युवक परिषद नया अभियान शुरू करने वाला है. जल्द ही डिजिटल फ्रॉड से बचने और नशामुक्ति का अभियान चलाया जाएगा. साथ ही AI की कार्यशाला भी सदस्यों और सामान्य जनों के लिए रखी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव पूरे देश में चलाया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें