मनोज उपाध्याय, मुरैना। एमपी में लुटेरों ने चीनी से भरी ट्रेन की बोगी लूट ली है। सिकरौदा स्टेशन पर लुटेरों ने शक्कर से भरी ट्रेन की बोगी में से सैकड़ों बोरी चोरी कर खेतों में छुपा दिए। सूचना पर पहुंची रेल पुलिस और बदमाशों में ताबड़तोड़ गोलियां चली। कार्रवाई एक लूटेरों को गोली लग गई। लुटरों को मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

एमपी पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबरः पंचायतों का परिसीमन पूरा, 286 ग्राम पंचायतें नए परिसीमन में शामिल, निर्वाचन आयोग मतदाता सूची तैयार करने में जुटा, जानिए कबतक होंगे चुनाव

मिली जानकारी के मुताबिक घटना आज सुबह की है। मुरैना के सिकरोदा रेलवे स्टेशन पर गोवा एक्सप्रेस का इंजन खराब को गया था। इसी दौरान फरूखाबाद से दक्षिण भारत की ओर चीनी से भरी मागलाड़ी जा रही थी। मालगाड़ी को सिकरोदा रेलवे स्टेशन पर रोककर उसकी इंजन को गोवा एक्सप्रेस में लगाकर रवाना किया गय़ा। चीनी से भरी मालगाड़ी सिकरोदा रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी।

LIVE: बीजेपी का 42वां स्थापना दिवस, सीएम शिवराज ने भगवा टोपी पहनकर बीजेपी कार्यालय में पार्टी का ध्वज फहराया, प्रभात फेरी भी निकाली, थोड़ी देर में पीएम मोदी का सुनेंगे उद्बोधन

इसी दौरान लुटरों ने अल सुबह सुनासन और अंधेरे का फायदा उठाते हुए बोगी के गेट को तोड़कर उसमें रखे चोनी की बोरियों को लूटकर खेतों में छुपाने लगे। इसकी जानकारी रेलवे पुलिस को मिली। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस पर लुटेरे फायरिंग करने लगे। पुलिस और लुटेरों के बीच सुबह 4 से 5 बजे के बीच रूक-रूक कर कई राउंड फायरिंग हुई। कार्रवाई में एक लुटेरों को गोली गल गई। पुलिस ने लूटेरों को अस्पताल में भर्ती करावाया। वहीं खेतों में छुपाकर रखे चीनी की बोरियों को बरामद करने में जुट गई है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है।

युवा संवाद कार्यक्रमः 25 हजार से ज़्यादा छात्रों से सीएम शिवराज करेंगे सीधा संवाद, ‘मुख्यमंत्री डिजी लॉकर’ का करेंगे शुभारंभ, इधर 6 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का करेंगे लोकार्पण, गोबर धन प्लांट की रखेंगे नींव

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus