कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण मुद्दे को लेकर जहां एक ओर जमकर सियासत देखने मिल रही है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार की ओर से OBC के 13 प्रतिशत आरक्षण होल्ड करने के विरोध में ओबीसी महासभा 28 जुलाई को बड़ा आंदोलन करने जा रही है। ओबीसी महासभा ने ऐलान किया है वह भोपाल में होल्ड आरक्षण के विरोध में मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे।

ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य एडवोकेट धर्मेंद्र कुशवाह का कहना है कि मध्य प्रदेश में 90 के दशक में जो आंदोलन चला, उस आंदोलन के माध्यम से 27 प्रतिशत आरक्षण होना चाहिए था। लेकिन आज तक 27% आरक्षण मध्य प्रदेश में लागू नहीं है जो कि सामाजिक न्याय के खिलाफ है। जिसके चलते कई ऐसे विद्यार्थी हैं जो इस 13 परसेंट आरक्षण होल्ड के कारण ओवर एज हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: MP में 27% OBC आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, सरकार ने लिया यू-टर्न, छत्तीसगढ़ मॉडल की रखी मांग

उन्होंने आगे कहा कि बेरोजगारी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। यह मध्य प्रदेश के लोगों का दुर्भाग्य है कि उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश में आरक्षण के खिलाफ लगी सारी पिटीशन को खारिज कर दिया गया। फिर भी सरकार ने आज तक इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया। यह मध्य प्रदेश सरकार की संविधान विरोधी मानसिकता है। ऐसी स्थिति में अब ओबीसी महासभा ने निर्णय लिया है कि वह 28 जुलाई को भोपाल में मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे, उनके इस आंदोलन में अन्य राजनीतिक दल भी समर्थन देने की बात कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ‘पिछड़ा वर्ग के संवैधानिक अधिकारों का हो रहा हनन’, OBC आरक्षण की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी-ओबीसी महासभा का ऐलान, 28 जुलाई को मुख्यमंत्री निवास का घेराव

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H