कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ओबीसी महासभा ने जातिगत जनगणना सहित अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। इनसे जुड़ा एक ज्ञापन पत्र पीएम मोदी के नाम BJP सांसद भारत सिंह कुशवाह को दिया गया। जिसके जरिए मांग की गई है कि उनकी सभी 21 सूत्रीय मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
ज्ञापन में ओबीसी की जातिगत जनगणना कराने, जनसंख्या के अनुपात में सभी क्षेत्रों में आरक्षण देने, ओबीसी आरक्षण से क्रीमीलेयर को हटाने और मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण सहित अपनी मांगों को जल्द पूरा करने की बात कही गई है। राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य एडवोकेट धर्मेंद्र कुशवाह के नेतृत्व में यह ज्ञापन दिया गया। धर्मेंद्र कुशवाह का कहना है कि आने वाले दिनों में केंद्र सरकार का संसद सत्र शुरू होगा। इस दौरान ओबीसी वर्ग से जुड़े मुद्दों पर सरकार गौर करते हुए उनका समाधान करें जिसके चलते ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह को ज्ञापन दिया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों के विषय में चर्चा के बाद बेहतर से बेहतर समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी।
साले ने चाकू मारकर जीजा को उतारा मौत के घाटः बीच सड़क दिया हत्या की वारदात को अंजाम, आरोपी गिरफ्तार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक