अमृतांशी जोशी,भोपाल। सुप्रीम कोर्ट ने 15 दिन के भीतर बिना अरक्षण के मप्र पंचायत चुनाव और नगर पालिका के चुनाव की अधिसूचना जारी करने सरकार को निर्देश दिए हैं. जिस पर सियासत शुरू होने का बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव के फैसले पर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार प्रयास कर रही है की आरक्षण के साथ ही चुनाव करवाए जाए. सरकार ने ओबीसी कमीशन बनाया है. चुनाव ना हो इसका काम कांग्रेस ने किया. बीजेपी चाहती है ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव हों.

पंचायत चुनाव, फैसला और सियासत: शिवराज सरकार रिव्यू पिटीशन लगाएगी, तन्खा बोले- 15 साल OBC के CM होने के बाद भी नहीं दिला पाए रिजर्वेशन, जानिए बाकी मंत्रियों और नेताओं का क्या आया रिएक्शन ?  

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि मप्र पंचायत चुनाव की जिम्मेदारी कांग्रेस सरकार की थी. कांग्रेस सरकार ने ट्रिपल टेस्ट क्यों नहीं कराया ? जो लीगल चीज करनी थी वह कांग्रेस ने नहीं किया. नगर निगम में कैसे कब्जा किया जाए, इसमें कांग्रेस लग गई थी. अपने स्वार्थ के लिए कांग्रेस ने पंचायत चुनाव नहीं कराए. नोटिफिकेशन में कांग्रेस के टेक्निकल एक्सपर्ट ने कोर्ट में कहा था कि मध्यप्रदेश में 27 प्रतिशत ओबीसी हैं. कांग्रेस फूट डाल कर राज्य करने की नीति पर काम करती है. सभी वर्ग के विकास का काम बीजेपी सरकार कर रही है.

BIG BREAKING: एमपी पंचायत चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, बिना OBC आरक्षण के इतने दिनों के भीतर इलेक्शन कराने के दिए आदेश, CM शिवराज बोले- रिव्यू पिटिशन लगाएगी सरकार

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी लीगल एक्सपर्ट से सलाह ले रही है. बीजेपी ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव चाहती है. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में सभी प्रयास किए. लेकिन दुर्भाग्य से कांग्रेस ने योजनाबद्ध तरीके से चुनाव में व्यवधान डाला है. ओबीसी को अवसर न मिले, इसलिए कांग्रेस के नेताओं ने व्यवधान डाला. कांग्रेस ने लोकतंत्र पर प्रहार किया. कांग्रेस ने कमलनाथ सरकार में ट्रिपल टेस्ट क्यों नहीं कराया. सरकार ने मोडिफिकेशन में जाने का निर्णय लिया है. कांग्रेस ने अपने स्वार्थ के लिए अडंगा डाला. कांग्रेस चुनाव को सुप्रीम कोर्ट लेकर गई थी.

अब क्या OBC आरक्षण के बगैर होंगे पंचायत-निकाय चुनाव ? 15 दिन में तारीखों की होगी घोषणा, निर्वाचन आयुक्त बोले- SC के आदेश पर विचार नहीं पालन किया जाता है

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus