लखनऊ. उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की OBC आरक्षण को लेकर कई दिनों से चल रही लखनऊ हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया है. माना जा रहा है कि हाई कोर्ट 27 दिसंबर यानि आज फैसला सुना सकता है. सभी राजनैतिक दलों को आज कोर्ट के फैसले का बेसब्री से इंतजार है.

इसे भी पढ़ें- Viral Video : स्कूल में आपस में भिड़ीं दो महिला टीचर, एक-दूसरे के कपड़े और बाल पकड़कर जमकर की मारपीट

दरअसल, हाईकोर्ट में 24 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश है. गुरुवार और शुक्रवार को सुनवाई न हो पाने के कारण शनिवार को अवकाश होने के बाद भी कोर्ट ने दोनों पक्षों के अनुरोध पर सुनवाई करने का निर्णय लिया है और इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. आज यानी मंगलवार को हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाएगा.

इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव पहुंचे झांसी, जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह से की मुलाकात, कहा- BJP ने कर दी है न्याय व्यवस्था खत्म

गौरतलब है कि निकाय चुनाव में OBC आरक्षण की अनदेखी को लेकर अदालत में कुल 64 याचिकाएं पड़ी हैं. शनिवार को सुनवाई के दौरान सरकार ने अदालत में कहा कि पिछले चुनाव में आरक्षण की प्रक्रिया इस चुनाव की तरह ही थी, लेकिन तब इस मामले को लेकर अदालत में कोई याचिका नहीं पड़ी थी. सरकारी वकील की इस दलील पर अदालत ने सख्त टिप्पणी की और कहा कि अगर आप के पास डाटा है तो दीजिए.

इसे भी पढ़ें-