कोलकाता। सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बने रहने पर मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य संजीव गुप्ता ने आपत्ति जताई है. हालांकि, गुप्ता की आपत्ति को बीसीसीआई के अधिकारी ने खारिज कर दिया है.

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के आजीवन सदस्य संजीव गुप्ता ने सौरव गांगुली और बीसीसीआई के अन्य अधिकारियों को भेजे ई-मेल में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अध्यक्ष पद के लिए सौरव के नामित होने के बाद बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद पर बने रहने पर आपत्ति की है.

गुप्ता ने कहा कि बीसीसीआई का नियम आईसीसी बोर्ड के लिए नामित होने के बाद किसी को भी अध्यक्ष पद पर कार्य करते रहने से प्रतिबंधित करता है. बता दें कि 28 मार्च को आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई का प्रतिनिधि के तौर पर शामिल होने के बाद जल्द खाली होने वाले आईसीसी के अध्यक्ष पद के लिए प्रबल दावेदार के तौर पर सौरव गांगुली उभरे हैं.

गुप्ता बताते हैं कि बीसीसीआई के संविधान की रूल 14(9) के मुताबिक, आईसीसी के लिए जैसे ही नामित होते हैं, बीसीसीआई अध्यक्ष पद से आप स्वमेव मुक्त हो जाते हैं. हालांकि, बीसीसीआई के अधिकारी गुप्ता की आपत्ति को खारिज करते हुए कहते हैं कि यह नियम तब क्रियाशील होगा, जब पदाधिकारी आईसीसी के लिए चुना जाए.