शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के जबलपुर में वायरल हुए एक विवादित ऑडियो के मामले में बीजेपी ने बड़ी कार्रवाई की है। भाजपा ने दो नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। कथित रूप से वायरल ऑडियो में यह दोनों नेता जैन समाज की तुलना मुस्लिमों और रावण से कर रहे थे।

ऑडियो हुआ था वायरल

दरअसल, 16 अप्रैल को जैन समाज पर अभद्र टिप्पणियां करने का एक ऑडियो वायरल हुआ था। 4 मिनट 40 सेकेंड का ऑडियो जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा से विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह और भाजपा की मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला का बताया गया। वायरल ऑडियो में दोनों नेता जैन समाज की तुलना मुस्लिमों और रावण से कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: जैन समाज पर की अभद्र टिप्पणी: ऑडियो वायरल होने के बाद मचा हंगामा, समाज के लोगों ने घेरा थाना, गिरफ्तारी की मांग

समाज ने की थी कार्रवाई की मांग

इसे लेकर समाज के लोगों ने थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग की थी। जबलपुर पुलिस ने बीजेपी नेत्री जागृति शुक्ला और नेता शैलेंद्र सिंह राजपूत के खिलाफ अपराध दर्ज किया था।

ये भी पढ़ें: जैन समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला: भाजपा नेता ने दी सफाई, वायरल ऑडियो को बताया विरोधियों की साजिश, जानें सांसद आशीष दुबे ने क्या कहा?

3 दिनों के अंदर मांगा था स्पष्टीकरण, निष्कासन की दी थी चेतावनी

वहीं बीजेपी प्रदेश संगठन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसके साथ ही संगठन ने 3 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही 6 वर्ष के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासन का भी अल्टीमेटम दिया था।

ये भी पढ़ें: जैन समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला: भाजपा के दो नेताओं को कारण बताओ नोटिस, 6 साल के लिए निष्कासन की चेतावनी

6 साल के लिए पार्टी से बाहर

अब पार्टी ने दोनों नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया कि ‘जबलपुर नगर जिले के आचार्य विद्यासागर मंडल की अध्यक्ष जागृति शुक्ला और मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र राजपूत द्वारा समाज विशेष के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की गई है, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है।

ये भी पढ़ें: जैनियों के कार्यक्रम में प्रवचन देनेवाले भाजपाई अब कहां छुपकर बैठे हैं..? मुंबई की घटना को लेकर भड़के अखिलेश, बोले- भ्रष्ट भाजपा अपने अंतिम चरण में है

यह अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। इसलिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा जागृति शुक्ला और शैलेंद्र राजपूत को पार्टी की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H