शुभम नांदेकर, पांढुर्णा। सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। हिंदू संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार सौंसर न्यायालय में पेश किया, जहां सुनवाई के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
दरअसल मामले की शिकायत पांढुर्णा के हिंदू संगठनों द्वारा थाने में दर्ज कराई गई थी। शिकायत के आधार पर आरोपी देवेंद्र रागासे पिपला नारायण निवासी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया। सभी आरोपियों को न्यायालय तक पैदल ही ले जाया गया।
बरगी बांध पर मंडरा रहा खतराः डैम की गैलरी से बड़ी मात्रा में पानी का रिसाव, बांध के सुरक्षाकर्मी
पुलिस की अपील आपत्तिजनक टिप्पणी न करें
लोधीखेड़ा थाना प्रभारी अलीभानशा मर्सकोले ने बताया कि न्यायालय में पेशी के दौरान वाहन की तकनीकी खराबी के चलते आरोपियों को पैदल ले जाना पड़ा। साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील की कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी न करें और धार्मिक भावनाओं को आहत करने से बचें।
MP में गणेश विसर्जन जुलूस में पथरावः हनुमान चालीसा पाठ को लेकर हिंदू- मुस्लिम आपस में भिड़े,
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें