अजय नीमा, उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का मामला सामने आया है। मंदिर समिति के कर्मचारियों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। फिलहाल महाकाल थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बजाओ ढोल स्वागत में… राममय हुई एमपी पुलिस, बीटिंग द रिट्रीट में राम भजन पर दी प्रस्तुति, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के नाम से एक फर्जी फेसबुक पेज बनाया गया। इतना ही नहीं उस पर आपत्तिजनक पोस्ट भी डाल दी। इस मामले के संज्ञान में आने के बाद मंदिर समिति के कर्मचारी ने महाकाल थाने में फर्जी फोटो पोस्ट करने वाले पर कार्यवाही के लिए आवेदन दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

29 जनवरी 2024: मध्य प्रदेश में क्या कुछ रहा खास, Lalluram.com पर एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

महाकाल थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 58/24 धारा 188 ipc और 67 it Act के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। इस फर्जी नाम से बना फेसबुक पेज महाकाल मंदिर समिति द्वारा संचालित नहीं किया जाता है। मामले की तकनीकी जानकारी प्राप्त करने और फर्जी फेसबुक पेज को डिलीट करने के लिए नोडल आफिसर फेसबुक को मेल किया गया है। नोडल अधिकारी फेसबुक से जानकारी प्राप्त होने पर उज्जैन पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

घोड़ा, गाड़ी नहीं ‘बुलडोजर’ से एंट्री! दूल्हे राजा को देख लड़की वालों के उड़े होश, Video सोशल मीडिया पर मचा रहा तहलका

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H