उडुपी। कर्नाटक के उडुपी में विश्व हिंदू परिषद की सभा ‘धर्म संसद’ आयोजित की गई. इसमें हिंदू संत, विभिन्न मठों के प्रमुख और विश्व हिंदू परिषद के सदस्य शामिल हुए. आयोजित धर्म संसद में वीएचपी नेता गोपाल ने लव जिहाद के मुद्दे पर विवादित बयान दिया.

वीएचपी नेता गोपाल ने बयान देते हुए सारी हदें पार कर दीं. उन्होंने कहा कि कि अगर मुस्लिम लव जिहाद नहीं रोकते हैं, तो वे बजरंग दल के लड़कों से मुस्लिम लड़कियों को पटवाएंगे. सबसे बड़ी बात तो ये है कि इस सभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे.

विहिप नेता गोपाल ने कहा कि लव जिहाद हिंदू लड़कियों के लिए गंभीर खतरा है. उन्होंने कहा कि कम उम्र की लड़कियां शादी के बाद के हालातों को गंभीरता से नहीं समझ पातीं. उन्हें ये समझ में नहीं आता कि हिंदू लड़के सिर्फ एक बार शादी करते हैं और दूसरी शादी के लिए उन्हें तलाक जैसी कठिन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. साथ ही हिंदू लड़कियों को कई अधिकार भी प्राप्त होते हैं. जबकि दूसरे धर्म में एक साथ कई विवाह किए जा सकते हैं. वहां बहुविवाह का प्रचलन है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी विश्व हिंदू परिषद लव जिहाद के खिलाफ बयान देता रहा है. पिछले दिनों वीएचपी और बजरंग दल ने जयपुर में हुए 3 दिवसीय आध्यात्मिक मेले में भी लव जिहाद के खिलाफ ‘जिहाद और लव जिहाद… हिंदू लड़कियां सावधान रहें’ नाम से बुकलेट बेचा था. बुकलेट में हिंदू महिलाओं को मुसलमानों से सतर्क रहने, उन्हें राष्ट्रविरोधी कहने की बात लिखी हुई थी. इस बुकलेट की कीमत 5 रुपए रखी गई थी.