शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव (assembly election) से पहले हनी ट्रैप का जिन्न फिर निकल आया, लेकिन वह जिन्न अब कैद हो गया है. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Leader of Opposition Govind Singh) के बयान को लेकर कुछ दिनों तक राजनीतिक उठापटक भी हुई थी, लेकिन अब यही अश्लील CD कांड चुनावी नैया पार लगाएगी. क्योंकि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) के बाद सीएम शिवराज (CM Shivraj) से आज गोविंद सिंह ने मुलाकात की है. जिसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

दरअसल मध्यप्रदेश में अश्लील CD की सियासत के बीच मुख्यमंत्री शिवराज से नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने मुलाकात की है. बीते देर रात दोनों नेताओं के बीच सीएम हाउस (CM House) में लंबे समय तक मुलाकात हुई है. जब गोविंद सिंह (Govind Singh) से इस मुलाकात को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने इसे राजनीतिक मुलाकात नहीं, लेकिन क्षेत्र के विकास के सिलसिले में मुलाकात होना बताया.

MP की राजनीति में भूचाल! BJP के कई नेता-मंत्री-विधायकों और RSS कार्यकर्ताओं के बनाए गए अश्लील VIDEO, नेता प्रतिपक्ष बोले- हमारे पास मौजूद है CD

उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से चर्चा हुई है. हालांकि गोविंद सिंह ने यह भी कहा कि मुलाकात के दौरान क्या कुछ चर्चा हुई, उसे वो सार्वजनिक नहीं करेंगे. इससे पहले कल नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह (Govind Singh) ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) से मुलाकात की थी. इसे भी औपचारिक मुलाकात बताया गया था. इस पर भी किसी नेता का कोई बयान सामने नहीं आया था. अब इन सबके बीच क्या कुछ चर्चा हुई है, वो तीनों के अलावा कोई नहीं जानता.

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma) पर फिर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वीडी शर्मा ने पत्नी और ससुर को फर्जी तरीके से पद दिलाया है. VD शर्मा की कोई औकात नहीं है, वो फर्जीवाड़ा कर रिश्तेदारों को पद दिलाते हैं.

MP में CD पर सियासत: नेता प्रतिपक्ष ने BJP प्रदेशाध्यक्ष का चैलेंज किया स्वीकार, कहा- घर आओ फिर दिखाता हूं सीडी, VD शर्मा बोले- ये कोई बच्चों का खेल नहीं, चारित्रिक आरोप लगाना गलत

प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने चैलेंज दिया था कि अगर सीडी है तो सामने लाइए. यदि डॉक्टर गोविंद सिंह की औकात है तो वह इन चीजों को सार्वजनिक करें. इस चैलेंज को नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने स्वीकर किया था. उन्होंने कहा कि मेरे निवास पर वीडी शर्मा आएं, मैं फूल माला पहनाकर स्वागत करूंगा और सीडी दिखाऊंगा. सार्वजनिक तौर पर सीडी नहीं दिखाऊंगा. कई राजनीतिक सीडी मेरे पास है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus