मनेंद्र पटेल, दुर्ग. दुर्ग जिले के वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। रिकेश सेन का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसका कांग्रेस ने भी विरोध किया है। कांग्रेस ने INC छत्तीसगढ़ के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और X पर विधायक सेन का वीडियो शेयर करते हुए भाजपा नेताओं के संस्कारों पर निशाना साधा है।

दरअसल भिलाई के शांति नगर स्थित लोकांगन परिसर में नवरात्रि पर्व पर मां दुर्गा की प्रतिमा हर साल स्थापित की जाती है। विधायक रिकेश सेन के घर के सामने ही स्थित लोकांगन में इस बार भी मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है, जहां का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि लोकांगन परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम (गरबा) के नाम पर फिल्मी गाने बजाए जा रहे हैं, और इन गानों पर कुछ लड़के और लड़कियां डांस भी कर रहे हैं। डांस करने का अंदाज भी धार्मिक स्थल के अनुसार आपत्तिजनक है।

वायरल वीडियो को संस्कृति के विरुद्ध बता रहे लोग

यह मुद्दा तब और बढ़ गया जब इस बीच वहां मौजूद विधायक रिकेश सेन भी कार्यक्रम का आनंद लेते दिखाई दे रहें हैं। रिकेश सेन जमीन पर बैठकर कार्यक्रम का मजा ले रहे हैं। सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो अब लोगों के लिए बहस का एक नया मुद्दा बन गया है। इस पर लोग कई तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। कुछ लोग इसे हिंदू संस्कृति के विरुद्ध बता रहे तो वहीं कई लोगों ने विधायक रिकेश सेन को ही आड़े हाथों लिया है। लल्लूराम डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

देखें वीडियो –