इन्द्रपाल सिंह नर्मदापुरम। जिले के सिवनीमालवा नगर में सांदीपनी स्कूल के छात्र छात्राओं ने फेयरवेल पार्टी के नाम पर सड़कों पर स्टंट का मामला सामने आया है। सैकड़ों स्टूडेंट खुली जीप, कार और ट्रैक्टरों पर सवार होकर तेज डीजे की धुन पर मुख्य सड़कों से गुजरे। इस दौरान कई छात्राएं जीप के बोनट पर बैठी थीं। कई छात्र वाहनों के बंपर, बोनट और छत पर बैठकर खतरनाक तरीके से डांस करते दिखे।
चालकों की सुरक्षा पर भी सवाल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छात्र छात्राओं ने यातायात नियमों की खुलेआम अनदेखी की। कई छात्र ट्रैक्टर और जीप के बंपर पर लटककर नाच रहे थे। इन हरकतों से न केवल छात्रों की जान खतरे में थी, बल्कि सड़क पर चल रहे राहगीरों और अन्य वाहन चालकों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा हो गया।
नोटिस जारी कर परीक्षा तक निलंबित किया जाएगा
प्राचार्य ए.एस.राजपूत ने बताया कि फेयरवेल स्कूल परिसर के अंदर ही आयोजित था। उन्होंने सड़कों पर छात्रों के डांस की जानकारी से इनकार किया। प्राचार्य ने स्पष्ट किया कि ऐसे कृत्य में शामिल छात्र-छात्राओं को नोटिस जारी कर परीक्षा तक निलंबित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी एल.एन. प्रजापति ने घटना को नियम विरुद्ध बताया। उन्होंने कहा कि फेयरवेल पार्टी के नाम पर इस तरह का प्रदर्शन पूरी तरह गलत है। उन्होंने छात्रों पर नियमानुसार कार्रवाई की बात कही।
ट्रेन स्टॉपेज और स्टेशन की मांग को लेकर आंदोलनः महिलाओं के साथ पटरी पर बैठे ग्रामीण, लिखित आश्वासन
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


