नितिन नामदेव, रायपुर। देश भर में जय श्री राम की घोष है. प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या के भव्य मंदिर की चर्चा है. राम के नाम पर काम भी है, खर्च भी है और राजनीति भी. लेकिन प्रभु राम अपने ननिहाल वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भाँचा राम पर वित्तीय संकट आन पड़ी है. इस संकट के चलते चंदखुरी में प्रतिमा स्थापना कार्य को झटका लगा है. यह भी पढ़ें : Raipur News: वरिष्ठ वकील पर हमला करने वाले की कोर्ट में धुनाई, पिटाई करने वाले वकीलों पर केस दर्ज…
दरअसल मूर्तिकार ने पेमेंट नहीं होने के चलते निर्माण कार्य को रोक दिया है, क्योंकि मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार दीपक विश्वकर्मा को पेमेंट नहीं मिला है. ग्वालियर के मूर्तिकार दीपक विश्वकर्मा ने बताया कि ठेकेदार राम किशोर से पेमेंट नहीं मिला है, जिसकी वजह से भगवान राम की मूर्ति के निर्माण का काम को रोक दिया है. पिछले 1 महीने से मूर्ति निर्माण का कम बंद है.
दीपक विश्वकर्मा ने बताया कि हम कई बार ठेकेदार राम किशोर को कॉल मैसेज और वाट्सअप कॉल कर चुके है. लेकिन फोन नहीं उठाता है, और कभी-कभार फोन भी उठा लिया तो पेमेंट नहीं मिलने की बात कहता है. वहीं इस पूरे मामले जब लल्लूराम.कॉम ने ठेकदार राम किशोर झा ने बात की उसने बताया कि पेमेंट का कोई मसला नहीं है. चंदखुरी में मार्च से पहले भगवान राम की प्रतिमा लग जाएगी.
वहीं छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की पीआरओ अनुराधा दुबे अलग कहानी बताती हैं. उनका कहना है कि मूर्ति बनने में अभी समय लगेगा. क्योंकि सैंड स्टोन जो पत्थर के पीस है वो नहीं मिल पा रहे है. मूर्ति बनाने के लिए एक समान पीस की आवश्यकता होती है, जिसके चलते अभी समय लग रहा है. जल्द मूर्ति बनकर तैयार हो जाएगी. पेमेंट लेट होने वाली कोई बात नहीं है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें