न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। यह सच है कि एक अरसे से भारत में ना सिर्फ अलग-अलग धर्म और जाति के लोग सौहार्द पूर्ण रहते आए हैं, बल्कि कई मौकों पर यहां विभिन्न धर्म के लोगों ने एक दूसरे के प्रति नेकी और भाईचारे की अनोखी मिसाल भी पेश की है. यह तस्वीर भी इसी आपसी प्रेम को दिखा रही है.

दरअसल, अनूपपुर जिले के अमलाई में सिंधी समाज के लोगों के द्वारा वरुण देवता के जन्मोत्सव चेट्री चंड नव वर्ष के रूप में मनाया जाता है, जिसमें सीधी समाज के लोग एक विशाल रैली निकाल नगर भ्रमण कर पूजा पाठ करते हैं.

इस मौके पर निकले रैली के दौरान अमलाई के मुस्लिम भाइयों ने हिंदुओं के लिए ना सिर्फ पानी, शरबत का इंतजाम किया, बल्कि उन्हें अपने हाथों से पानी पिलाकर आपसी एकता और एक-दूसरे के धर्मों के प्रति सम्मान की एक मिसाल पेश की.

यह तस्वीर अपने आप में एक बेहद ही अनूठी कहानी बयां कर रही है. वो कहानी है हिंदू-मुस्लिम एकता की. तस्वीर में आपको एक जगह पर दो धर्म के लोग नजर आ रहे हैं.

साथ ही नजर आ रहा है इनका आपसी सौहार्द. यह तस्वीर एक आईना भी है. धर्म के उन ठेकेदारों के लिए जो समाज में धर्म के नाम पर इंसान और इंसान के बीच नफरत पैदा करने की कोशिश करते हैं.