परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में शाक्य परिवार ने सालों से 1 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा कर रखा है। लेकिन इस जगह को अब कोलारस जनपद कार्यालय के लिए आवंटित कर दिया गया। सीमांकन के लिए जैसे ही RI और पटवारी पहुंचे, परिवार वालों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। मां-बेटे ने खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया और अधिकारियों से कह दिया कि हम नापजोख नहीं करवाएंगे। वहीं परिवार का आरोप है कि सालों से उनका यहां कब्जा है। लेकिन कुछ समय पहले ही मिलीभगत कर उनका नाम हटा दिया गया। पूरा मामला कोलारस का है।
दरअसल, कोलारस नगर में सरकारी जमीन पर मांगीलाल शाक्य ने अपने परिवार समेत कब्जा किया है। 1 बीघा जमीन पर उसका मकान है तो वहीं 5 बीघा हमीं पर वे अवैध रूप से खेती कर रहे हैं। बीते शनिवार को आरआई और पटवारी कार्यालय के लिए आवंटित जमीन का सीमांकन करने पहुंचे थे। लेकिन महिला कलावती शाक्य और उसके बेटे मोनू शाक्य ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। विवाद के दौरान युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया, जिससे घबराकर टीम दोपहर 3 बजे बिना सीमांकन किए लौट गई।
इसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम अनूप श्रीवास्तव हरकत में आ गए। उन्होंने नगर परिषद से दमकल मंगवाई और तहसीलदार, एसडीओपी, टीआई सहित राजस्व और पुलिस बल के साथ शाम 5:45 बजे फिर उसी जगह पहुंच गए। इस दौरान भी परिवार वालों ने महिलाओं को आगे कर दिया और हंगामा करना शुरू कर दिया। लेकिन SDM ने उनकी एक नहीं सुनी और 15 मिनट में टीम ऑनलाइन सीमांकन कराकर लौट गई।
प्रशासन ने अपनी ओर से सीमांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली। वहीं मांगीलाल शाक्य का कहना था कि वह परिवार सहित 50 साल से अधिक समय से रह रहा है। उसका 1972 में पट्टा हुआ था। शासकीय रिकॉर्ड में दर्ज था, लेकिन 2 साल पहले उसका नाम विलोपित कर दिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

