कुंदन कुमार/पटना: बिहार सरकार अब सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालो पर सख्त कारवाई करेगी. इसको लेकर सरकार ने नया कानून बनाया है. जिसके तहत अब यह कहा गया है की सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले को 6 महीने की जेल होगी. साथ ही जुर्माना भी भरना पड़ेगा. 

हो सकती है सजा

इस कानून के तहत यह भी कहा गया है कि सरकारी परिसर आवंटन किराया देने में भी अगर विलम्ब करेंगे या मनमानी करेंगे, तो उन्हें इस कानून के तहत सजा हो सकती है. लीज या पट्टा पर लिए गए जमीन के मालिक की अगर मृत्यु हो जाएगी, तो उसके वारिस से राशि की वसूली की जाएगी. बिहार में अभी तक सरकारी जमीन सरकारी परिषद आवंटन किराया वसूली को लेकर 1956 का ही कानून लागू था. 

भरना होगा जुर्माना

लेकिन कल विधानसभा में सरकार ने सरकारी परिसर आवंटन किराया वसूली और बेदखली संशोधन बिल पास कर दिया है और अब सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले की खैर नहीं है. उसको लेकर सरकार ने बिल में संशोधन करते हुए साफ-साफ बता दिया है कि अगर आप सरकारी जमीन पर कब्जा करेंगे, तो 6 माह की जेल के साथ-साथ जुर्माना भी भरना होगा.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा बिहार, आने वाले दिनों में और गिरेगा तापमान