Lalluram Desk : 10वें महीने के 28वं दिन से भारत और विश्न की कई महत्वपूर्ण घटनाएं के साथ जुड़ा हुआ है. आज के दिन न्यूयॉर्क के लिबर्टी आइलैंड पर ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ का लोकार्पण हुआ था. माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स का जन्म हुआ था.

1886-अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति ग्रोवर क्लीवलैंड ने दोस्ती के प्रतीक के तौर पर फ्रांस से उपहार में मिली ‘स्टैच्यु ऑफ लिबर्टी’ का औपचारिक अनावरण किया.
1891-जापान में भूकंप से 7300 लोगों की मौत.
1918-आस्ट्रिया और हंगरी के अलग होने के बाद चेकोस्लोवाकिया स्वतंत्र हुआ.
1954-अर्नेस्ट हेमिंग्वे को साहित्य का नोबल पुरस्कार मिला.
1955-माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स का जन्म.
1963-भारतीय रिज़र्व बैंक के 24वें गवर्नर उर्जित पटेल का जन्म.
1998-इंटरपोल की 67वीं आमसभा अत्याधुनिक तकनीक आतंकवाद और अन्य आधुनिक संगठित अपराधों से निपटने की एक नयी रणनीति के साथ समाप्त.
2001-जर्मनी के चांसलर गेरहार्ड श्रोडर भारत की यात्रा पर आये.
2004-बीजिंग में 4000 वर्ष पुराने मकबरों का पता लगा.
2009-पाकिस्तान के पेशावर में बम धमाके से 117 लोग मरे, 213 घायल.
2012-सीरिया में संघर्ष विराम का उल्लंघन, 128 लोग मारे गये.
2013-लोकप्रिय उपन्यासकार राजेन्द्र यादव का निधन.
2021-प्रख्यात ऑन्कोलॉजिस्ट और क्षेत्रीय कैंसर केंद्र के संस्थापक निदेशक माधवन कृष्णन नायर का निधन.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

