डरबन– भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत गुरुवार से हो रही है। जहां सबकी नजर टीम इंडिया पर रहेगी। क्या टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में मिली हार का जवाब वनडे सीरीज में दे पाएगी। क्या टीम इंडिया वनडे सीरीज में जीत से आगाज कर पाएगी।
सीरीज के पहले वनडे में सबकी नजर
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला वनडे मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा। मैच डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में होगा। जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 4.30 से होगी।
मैदानी आंकड़े ने बढ़ाई मुश्किल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच डरबन के किंग्समीड में खेला जाना है। जहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड बहुत खराब है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस मैदान पर अबतक 7 वनडे मैच खेले गए हैं। जहां टीम इंडिया इस मैदान पर एक भी मैच नहीं जीत सकी है। तो वहीं साउथ अफ्रीका ने 6 मैच में जीत दर्ज की है। जबकि एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं आया था।
दोनों टीम की स्पेशल तैयारी
मुकाबले से पहले भारत और साउथ अफ्रीका ने स्पेशल ट्रेनिंग की है। क्योंकि दोनों ही टीम को पता है कि ये पूरी वनडे सीरीज इतनी आसान नहीं होने वाली है। सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में मिली हार के बाद तो साउथ अफ्रीका बिल्कुल भी ढिलाई नहीं बरत सकता। तो वहीं टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में तो इतिहास नहीं बदल सकी लेकिन वनडे में जरूर बदलना चाहेगी। इसीलिए वनडे सीरीज से पहले दोनों ही टीमों में स्पेशल ट्रेनिंग की है। मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ी टायर के साथ कैच प्रैक्टिस करते नजर आए। तो वहीं साउथ अफ्रीका के गेंदबाज नेट में यॉर्कर गेंद डालने का अभ्यास करते नजर आए।
दोनों टीम की वनडे रैंकिंग
वनडे रैकिंग में साउथ अफ्रीका 121 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ नंबर वन पर है। तो वहीं टीम इंडिया 119 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर इस सीरीज में टीम इंडिया के पास टेस्ट की तरह वनडे रैंकिंग में भी नंबर वन बनने का शानदार मौका होगा।
टेस्ट सीरीज में मिली हार
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी हाल ही में 3 मैच की टेस्ट सीरीज खेली गई। जहां साउथ अफ्रीका ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। शुरुआती 2 टेस्ट मैच में तो साउथ अफ्रीका जीतने में कामयाब रहा। लेकिन आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। अब देखना ये है कि आखिरी टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया क्या वनडे सीरीज में भी अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रख पाती है, या नहीं।