ODI World Cup 2023: आईपीएल 2023 से टीम इंडिया के लिए बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. जिससे टीम इंडिया के साथ फैंस की भी टेंशन बढ़ गई है. टेंशन इसलिए भी बढ़ गई है कि, वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) से पहले टीम इंडिया का एक धाकड़ खिलाड़ी चोटिल हो गया है. इस खिलाड़ी के चोटिल होने से टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है.
बता दें कि, आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की ओर से खेलते हुए तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) एक बार फिर चोटिल हो गए हैं. दीपक चाहर को हैमस्ट्रिंग की शिकायत बताई जा रही है. वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान दीपक चाहर (Deepak Chahar) पहले ही ओवर में चोटिल हो गए, जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.
दरअसल, पिछले साल दीपक चाहर को स्ट्रेस फ्रैक्चर और फिर जांघ की तीसरे ग्रेड की चोट लगी थी. पिछले साल दिसंबर के बाद से चाहर का यह केवल तीसरा ही मैच था. लेकिन इस मैच में भी चाहर हैमस्ट्रिंग के चलते वह एक ही ओवर कर सके. पहले ओवर के 5वीं ही गेंद करने के बाद उन्होंने बाएं पैर में हैमस्ट्रींग की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें बाहर जाना पड़ा. लेकिन उन्होंने फिजियो के पट्टी करने के बाद आखिरी गेंद डाली और मैदान से बाहर चले गए. ऐसे में आने वाले मुकाबलों में उनका खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक