ODI World Cup 2023: दुनिया के बेहतरीन स्विंग गेंदबाजों में शामिल न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ड को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा बयान दिया है. मौजूदा आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे बाएं हाथ के गेंदबाज बोल्ट इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में कीवी टीम के लिए खेलते हुए दिख सकते हैं.
न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ डेविड वाइट ने कहा है कि, बोल्ट वनडे विश्व कप में कीवी टीम का हिस्सा होंगे. उन्होंने कहा कि हम अपने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को प्राथमिकता देंगे. हमने पिछले कुछ महीनों में बोल्ट के साथ लगातार बातचीत जारी रखी है. मुझे आश्चर्य होगा अगर वह विश्व कप में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे. इसलिए हम उनके साथ बहुत सकारात्मक बातचीत कर रहे हैं.
बता दें कि, बोल्ट ने खुद को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर लिया था. हालांकि, इस तेज गेंदबाज ने कुछ दिन पहले कहा था कि मेरे अंदर अब भी न्यूजीलैंड के लिए खेलने की इच्छा है. मैं कीवी टीम की ओर से 13 वर्षों के करियर के लिए भाग्यशाली रहा हूं और अभी भी विश्व कप में खेलना चाहता हूं. 2019 के विश्व कप फाइनल के बाद मैंने केन विलियमसन से कहा था कि हमें 2023 विश्व कप खेलना है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. बोल्ट ने न्यूजीलैंड के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले वर्ष नवंबर में खेला था. पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में खेले गए टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद से वह न्यूजीलैंड के लिए नहीं खेले हैं.
दरअसल, 33 वर्षीय बोल्ट सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद से लगातार फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने अपना पिछला वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर 2022 में खेला था. इस तेज गेंदबाज ने अपना आखिरी टेस्ट जून 2022 में इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था. बोल्ट ने 2011 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने 78 टेस्ट, 99 वनडे और 55 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 27.49 की औसत के साथ 317 विकेट लिए हैं. उन्होंने 10 बार पारी में पांच या उससे अधिक और एक बार मैच में 10 विकेट लिया है. वनडे में उन्होंने 23.97 की औसत से 187 और टी20 में 22.25 की औसत से 74 विकेट लिए हुए हैं. न्यूजीलैंड की टीम में अभी अनुभवी गेंदबाजों की कमी है और बोल्ट के खेलने से टिम साउथी को उनका समर्थन मिलेगा.
- Breaking : महाकुंभ से लौटते समय पूर्व कांग्रेस विधायक हुए सड़क हादसे का शिकार, अस्पताल में दाखिल…
- Bihar News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने बिहार वासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
- Governor GulabChand Kataria Hoisted Flag: 76वें गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने तिरंगा फहराया, सैनिकों ने पेश किया शानदार प्रदर्शन…
- Delhi Election: दिल्ली चुनाव में गुजरात पुलिस की एंट्री, अरविंद केजरीवाल बोले- ये क्या चल रहा…
- महाकुंभ के लिए 1000 अतिरिक्त बसें चलवाएगी योगी सरकार, मौनी अमावस्या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक