ODI World Cup 2023: एशिया कप के आयोजन को लेकर जारी गहमागहमी के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नजम सेठी ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे इस खेल के प्रशंसक काफी निराश हुए. दरअसल, सेठी ने एक स्पोर्ट्स चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि यदि भारत एशिया कप को लेकर पीसीबी द्वारा सुझाए गए ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर सहमत नहीं होता है तो पाकिस्तान की टीम न सिर्फ एशिया कप बल्कि इस वर्ष भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से भी बाहर हो सकता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट में तभी हिस्सा लेगा जब उसके मैचों को तटस्थ स्थान पर आयोजित किए जाएंगे. ऐसा नहीं होने पर पाकिस्तान वनडे विश्व कप के लिए भारत का दौरा नहीं करेगा.

बता दें कि, वनडे विश्व कप के लिए तटस्थ स्थान का चयन करने की बात तब सामने आई जब भारत द्वारा एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार किया गया. पाकिस्तान इस वर्ष सितंबर में होने वाले एशिया कप का मेजबान है और वह चाहता है कि भारत अपने सभी मैच किसी तटस्थ स्थान पर खेल सकता है लेकिन दूसरे देशों के मैच पाकिस्तान में ही आयोजित किए जाएंगे. सेठी ने पुष्टि की कि वे वनडे विश्व कप में पाकिस्तान टीम के मैचों को भारत से बाहर करवाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान विश्व कप के लिए भारत नहीं आएगा, हम चाहते हैं कि हमारे मैच तटस्थ स्थल पर ही खेले जाएं. उन्होंने कहा कि हम आईसीसी को प्रमाणित कर देंगे कि भारत में पाकिस्तानी टीम और उसके खिलाड़ियों को सुरक्षा समस्या है.

पीसीबी अध्यक्ष ने आगे खुलासा किया कि, भारत और पाकिस्तान सहित एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के सदस्यों ने इस वर्ष की शुरुआत में बहरीन में अपनी बैठक के दौरान एक हाइब्रिड मॉडल की अवधारणा का पता लगाया था. सेठी ने कहा कि, पाकिस्तान में कोई सुरक्षा समस्या नहीं है. अगर ऐसा होता तो यहां इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका जैसे देश खेलने नहीं आते. हम भारत के खिलाफ कुछ मैच खेल सकते हैं और बाकी टीमों के मैच भी तटस्थ स्थान पर खेले जा सकते हैं. हम समझौते के लिए तैयार हैं. सेठी ने एशिया कप की मेजबानी करने वाले पाकिस्तान पर अपना रुख बदलने के लिए श्रीलंका और बांग्लादेश बोर्ड पर निशाना साधा.