ODI World Cup 2023: एशिया महाद्वीप के क्रिकेट नेशन के लिए एशिया कप का महत्व बहुत ज्यादा है, लेकिन बीते कुछ वर्षों में इसके सितारे गर्दिश में चल रहे हैं. यह एक मल्टी नेशन टूर्नामेंट होता है जिसमें एशिया की बड़ी क्रिकेट टीमें जैसे भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और दो क्वालीफायर टीम हिस्सा लेती है. पिछले वर्ष इस टूर्नामेंट के आयोजन में भी बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. श्रीलंका में अंदरूनी हालात ठीक नहीं होने के कारण मेजबान होने के बावजूद उसने इसका आयोजन यूएई में कराया था. इस बार इस टूर्नामेंट का मेजाबन पाकिस्तान है और खराब राजनीतिक संबंधों के कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पहले ही अपनी टीम को वहां भेजने से मना कर दिया है.
भारत का पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाने की बात से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) बार-बार इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए पड़ोसी देश में नहीं खेलने की धमकी दे रहा है. तमाम हालातों को देखते हुए एशिया कप के आयोजन में रुकावटें आ रही हैं. इसके आयोजन में अब ज्यादा समय बाकी नहीं है, लेकिन अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है. टूर्नामेंट के होने की स्थिति में इसके स्थान और इसमें हिस्सा लेने वाले देशों को लेकर कुछ भी तय नहीं है. इस गुत्थी को सुलझाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अभी भी मामला अधर में लटका हुआ है. अब खबर यह है कि मेजबान पाकिस्तान एशिया कप से बाहर हो सकता है.
भारत के पड़ोसी देश का दौरा करने से इंकार के बाद पाकिस्तान बिदक गया. पाकिस्तान ने भारत को धमकियां देनी शुरू कर दी है. इस पर दोनों ओर से बयान आए जिसके बाद यह सारा बबाल शुरू हुआ. मामला इतना बिगड़ गया है कि हाल फिलहाल इसका समाधान निकलता नहीं दिख रहा है. इसकी वजह है कि भारत और पाकिस्तान अपने स्टैंड पर कायम हैं. पाकिस्तान चाहता है कि इसका आयोजन पाकिस्तान में ही हो, लेकिन भारत इसके लिए तैयार नहीं है. हालांकि उसने भारत के मैच तथस्ट स्थान पर कराने के लिए सहमति दे दी, लेकिन भारत चाहता है कि पूरा टूर्नामेट ही तथस्ट स्थान पर आयोजित हो, इसके लिए पाकिस्तान तैयार नहीं है. अब उसने कहा है कि अगर इसका आयोजन पाकिस्तान में नहीं हुआ तो वह इस टूर्नामेंट से हट जाएगा.
इस समस्या के समाधान निकालने के प्रयास के लिए 8 मई को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की एक और बैठक होनी है. पाकिस्तान ने धमकी दी है कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई तो वह टूर्नामेंट से हट जाएगा. पाकिस्तान ने इस वर्ष भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में खेलने के लिए भी शर्त रखी है. उसका कहना है कि अगर बीसीसीआई उसके यहां 2025 में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी में खेलने की लिखित में गारंटी देगा, तभी हम विश्व कप में खेलेंगे. उसने फिर कहा कि अगर बीसीसीआई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उसकी बात नहीं मानी तो वह वनडे विश्व कप का बहिष्कार करेगा.
- Honda Activa 2025 भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां और कीमत
- महाकुंभ में कोई परेशानी ? चिंता मत कीजिए, ‘Bhai’ है ना, ये है तीर्थयात्रियों का सच्चा साथी, करेगा हर तरह की मदद
- Neemuch में पुलिस पर पथराव का मामला: 100 से ज्यादा पर केस दर्ज, 23 नामजद आरोपी बनाए गए
- व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के बाद रिटायर्ड जज ने गंवाए 90 लाख रुपये, धड़ल्ले से बढ़ रहे हैं इन्वेस्टमेंट स्कैम, जानें बचने के उपाय
- नर्सिंग घोटाला में सनसनीखेज खुलासा: नर्सिंग काउंसिल ऑफिस के CCTV फुटेज गायब, HC ने कमिश्नर-सायबर सेल को सौंपा जांच का जिम्मा
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक