Odia man kidnapped in Sudan: जगतसिंहपुर. सूडान में बंधक बनाए गए एक उड़िया व्यक्ति के माता-पिता ने ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मुलाकात की. उन्होंने अपने बेटे को सुरक्षित वापस लाने की गुहार लगाई.
गौरतलब है कि जगतसिंहपुर जिले के तिर्तोल थाना क्षेत्र के कोटकाना गांव के निवासी आदर्श बेहरा को सूडान में रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) ने अगवा कर बंधक बना लिया है.
Also Read This: बाली यात्रा 2025: कटक में 5 से 12 नवंबर तक बदलेगा ट्रैफिक रूट, जानें पूरी व्यवस्था

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी सोमवार को पारादीप में कलिंग बाली यात्रा का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इसी दौरान आदर्श के माता-पिता ने उनसे मुलाकात की और अपने बेटे की सुरक्षित वापसी के लिए मदद मांगी. मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि आदर्श को जल्द से जल्द वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.
अफ्रीकी देश सूडान में चल रहे गृहयुद्ध के दौरान विद्रोहियों ने आदर्श का अपहरण कर लिया था. इसके बाद रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) ने उसे हिरासत में ले लिया. परिजनों को इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी मिला है, जिससे वे बेहद दहशत में हैं.
Also Read This: पोलियो की दवा पीने के बाद 3 माह के शिशु की मौत: परिवार ने लगाया लापरवाही का आरोप, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की जांच
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

