Humen Sagar Death Case Investigation: कटक. ओडिया सिंगर हुमन सागर की मौत पर नया मोड़: डायरेक्टर की FIR में मैनेजर पर बड़े आरोपबुधवार को कटक के मधुपटना पुलिस स्टेशन में पॉपुलर ओडिया सिंगर हुमन सागर की मौत के हालात की पूरी जांच की मांग किए हैं ओलीवुड फिल्म डायरेक्टर जीतू राउत

अपनी FIR में, राउत ने खास तौर पर हुमन के मैनेजर प्रशांत और एक और साथी दिनेश का जिक्र किया है, और सिंगर के फाइनेंशियल मैनेजमेंट और मेडिकल केयर में गंभीर भी चूक का आरोप लगाए है. उन्होंने दावा किया कि टीम के सदस्यों ने सिंगर की भलाई से ज्यादा अपने निजी फायदे को ऊपर रख उनके काम से कमाए पैसों का गलत इस्तेमाल कर रहे थे.

Also Read This: कविता के बहाने फिर वार! श्रीमयी ने पांडियन और BJD पर साधा तीखा निशाना

Humen Sagar Death Case Investigation
Humen Sagar Death Case Investigation

राउत ने कई कलाकारों के साथ सिंगर के तीन साथियों के नाम बताते हुए एक फॉर्मल कंप्लेंट दर्ज कराए हैं.

बड़े पैमाने पर फाइनेंशियल गड़बड़ी का आरोप लगाए राउत ने यह भी कहा मैनेजर और टीम ने हुमन सागर की इनकम के बड़े हिस्से का गलत इस्तेमाल किया. आरोपों की गंभीरता को देखते हुए, उन्होंने फाइनेंशियल लेन-देन और सिंगर की मौत से पहले उन्हें दिए गए मेडिकल ट्रीटमेंट, दोनों की हाई-लेवल जांच की मांग की.

पुलिस ने शिकायत मिलने की बात स्वीकार किया है और आश्वासन भी दिया है कि मामले की जांच की जाएगी.

Also Read This: शादी की खुशियां बनी मातम: बारात में बेकाबू हुई कार, दूल्हे के पिता की मौत, दुल्हन का भाई गंभीर