भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री मोहन मोहन माझी ने पश्चिम बंगाल में ओडिया छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की निंदा की है। माझी ने X पर पोस्ट कर कहा, “पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक उड़िया छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत निंदनीय और दर्दनाक है। यह खबर सुनकर मुझे गहरा सदमा लगा है। इस संवेदनशील घटना में मैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आरोपियों के खिलाफ कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई करने की पुरजोर मांग करता हूं।”

मुख्यमंत्री माझी ने पीड़िता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और वरिष्ठ अधिकारी को पश्चिम बंगाल सरकार से संपर्क कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। माझी ने कहा कि परिवार को ओडिशा सरकार की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

बता दें कि बालासोर के जलेश्वर इलाके की मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया है। उसके परिवार के सदस्यों ने बताया कि यह घटना शुक्रवार (10 अक्टूबर) की रात दुर्गापुर स्थित निजी मेडिकल कॉलेज परिसर के बाहर हुई, जब द्वितीय वर्ष की छात्रा अपनी एक सहेली के साथ रात के खाने के लिए बाहर गई थी। उसका फिलहाल पास के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़त छात्रा के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।