सूडान में लापता हुए ओड़िया युवक सुरक्षित घर लौट आए हैं. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने X पर जगतसिंहपुर ज़िले के एक ओडिया युवक आदर्श कुमार बेहरा जो कि सूडान में लापता हो गए थे. उनके सुरक्षित ओडिशा लौटने पर माझी ने खुशी ज़ाहिर की हैं।
माझी ने कहा कि जैसे ही आदर्श के लापता होने की जानकारी मिली राज्य सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने उसे सुरक्षित बचाने के लिए विदेश मंत्रालय के साथ लगातार संपर्क बनाए रखा।
https://x.com/i/status/2001164599081730062
“भारत सरकार के तेज़ी से उठाए गए कदम और अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थों के सहयोग से आदर्श अब अपने परिवार से मिल गया है”. माझी ने ये X पर शेयर किए और विदेश मंत्रालय और सूडान में भारतीय दूतावास को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिए।

मुख्यमंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि राज्य से बाहर या विदेश में रहने वाले ओडिया लोगों की सुरक्षा और भलाई उनकी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि संकट के समय राज्य हमेशा अपने लोगों के साथ खड़ा रहेगा।
- CG में रिश्वतखोर सहकारिता निरीक्षक गिरफ्तार, ACB ने नौकरी लगाने के नाम पर रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
- सीएम योगी ने रिटायर्ड डीजीपी प्रशांत कुमार को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, शिक्षा सेवा चयन आयोग के बनाए गए चेयरमैन
- PM Modi Oman Visit: पीएम मोदी जॉर्डन और एथियोपिया के बाद ओमान पहुंचे, भारतीय समुदाय को सम्बोधित करेंगे, दोनों देश के बीच होंगे कई करार
- CG Crime : सीएम का OSD बताकर फोन पर दी धमकी, चंद घंटों में आरोपी गिरफ्तार
- ‘अभी मेरे पास इंची टेप नहीं है, नापकर बताऊंगा’, 2 साल के विकास कार्यों के सवाल पर ये क्या बोल गए बीजेपी विधायक ?


