पारादीप: पड़ोसी देश बांग्लादेश में जारी हिंसा और अशांति के बीच पारादीप में गुरुवार को संदिग्ध बांग्लादेशी घुसपैठियों के 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। संदिग्ध व्यक्ति आज सुबह कटक-पारादीप बस में सवार होकर पारादीप बस स्टैंड पहुंचे।
बस के कर्मचारियों के अनुसार, यात्री कोलकाता के बाबूघाट इलाके से पारादीप पहुंचने के लिए बस में सवार हुए थे। बांग्लादेश से संदिग्ध घुसपैठियों के बारे में सूचना मिलने के बाद पारादीप पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को हिरासत में लिया। उनसे पूछताछ के साथ ही पुलिस उनकी पहचान की पुष्टि भी कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश से संदिग्ध घुसपैठिए बंगाली भाषा में बातचीत कर रहे हैं।
ओडिशा में बांग्लादेशी घुसपैठियों की घुसपैठ की संभावना को देखते हुए पारादीप पुलिस बस स्टैंड, समुद्र तट, संढकुदा झुग्गी बस्ती, नेहरू बांग्ला और पारादीप बंदरगाह क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रख रही है। पारादीप मरीन पुलिस भी समुद्र में गश्त कर रही है और नावों की सख्ती से जांच कर रही है। गौरतलब है कि पड़ोसी देश में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा ओडिशा क्षेत्र में घुसपैठ की संभावित कोशिश के मद्देनजर तटीय और समुद्री पुलिस को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
इससे पहले, ओडिशा सरकार ने हाई अलर्ट जारी किया और सभी पुलिस अधीक्षकों (एसपी), खासकर तटीय जिलों को समुद्र तट के साथ प्रवेश मार्गों की जांच करने के लिए कहा। एडीजी और तटीय सुरक्षा के कार्यालय में एक 24X7 नियंत्रण कक्ष भी खोला गया है।
- कौन बनेगा महाराष्ट्र का नया CM? एकनाथ शिंदे- देवेन्द्र फडणवीस या फिर कोई और… सामने आई अंदर की बात, चढ़ा सियासी पारा- Maharashtra New CM Race
- BREAKING : संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर FIR दर्ज, सपा विधायक का बेटा भी आरोपी, दंगाइयों को भड़काने का इल्जाम
- प्रशासन की अनदेखी का शिकार सुकमा का गोगुंडा गांव, मलेरिया से पखवाड़े भर में 10 आदिवासियों की हुई मौत…
- शनिवार और रविवार को चौड़ा बाजार में ई-रिक्शा की नो एंट्री, लुधियाना पुलिस का बड़ा फैसला
- EPFO निवेशकों के लिए बड़ी खबर, कर्मचारी भविष्य निधि का गया पैसा, जानिए कैसे करें चेक…