बालेश्वर. ओडिशा के बालेश्वर और हल्दीपड़ा रेलवे स्टेशन के बीच तेज बारिश के कारण रेलवे पटरी खिसक गई. इस कारण दर्जनभर से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. कई ट्रेनें चार अक्टूबर को रद्द कर दी गईं. वहीं कुछ ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाया गया. गुरुवार को भी कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी.

प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. इससे जनजीवन पर असर पड़ा है. इधर, बालेश्वर और हल्दीपड़ा स्टेशन के बीच मिट्‌टी बहने के कारण ट्रेन की पटरी खिसक गई. यह जानकारी मिलने के बाद रेलवे प्रबंधन तत्काल मेंटेनेंस में जुट गया. हालांकि इसके लिए कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. कुछ को गंतव्य से पहले समाप्त कर दिया गया है. गुरुवार को भी कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी. इनमें 08063 खड़गपुर-भद्रक स्पेशल, जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस, 18044 भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस और 12278 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

ये ट्रेनें रहीं रद्द

08032/08031 भद्रक-बालासोर-भद्रक मेमू स्पेशल, 08064 भद्रक-खड़गपुर मेमू स्पेशल, 18037 खड़गपुर-जाजपुर क्योंझर रोड एक्सप्रेस, 18043 हावड़ा-भद्रक एक्सप्रेस, 12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस, 18409 शालीमार-पुरी श्रीजगन्नाथ एक्सप्रेस, 18410 पुरी-शालीमार श्रीजगन्नाथ एक्सप्रेस, 12841 शालीमार-एमजीआर चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, 22831 हावड़ा-श्री सत्य साईं प्रशांति निलयम एक्सप्रेस, 22835 शालीमार-पुरी एक्सप्रेस, 18022 खुर्दा रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस, 12892 पुरी-बांगरीपोसी एक्सप्रेस, 20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस, 12837 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस रद्द रही.

गंतव्य से पहले समाप्त की गई ट्रेनें

मेंटेनेंस के कारण 18038 जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस को बालेश्वर में, 08063 खड़गपुर-भद्रक मेमू स्पेशल रूपसा में, 08416 पुरी-जलेश्वर मेमू स्पेशल भद्रक में समाप्त कर दी गई. 08415 जलेश्वर-पुरी मेमू स्पेशल भद्रक से शुरू होगी. इसी तरह 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस को संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-आईबी स्टेशनों से चलाया गया.