भुवनेश्वर : ओडिशा उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीएचएसई) द्वारा आयोजित +2 परीक्षा के लिए पास होने के लिए 100 में से 24 अंक मिलेंगे, सीएचएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रशांत कुमार परिडा ने यह जानकारी दी।
छात्रों को अब 80 अंकों की सैद्धांतिक परीक्षा और 20 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा देनी होगी। परिडा ने कहा कि पहली बार +2 छात्रों के लिए मूल्यांकन परीक्षा शुरू की गई है।
सिद्धांत और मूल्यांकन को मिलाकर एक विषय के लिए कुल अंक 100 होंगे। उन्होंने कहा कि उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को 100 में से कम से कम 24 अंक लाने होंगे।

सीएचएसई द्वारा लिए गए इस निर्णय का उद्देश्य परीक्षा के तनाव को कम करना और राष्ट्रीय परीक्षा ढांचे के साथ तालमेल बिठाकर छात्रों को बेहतर अंक प्राप्त करने में मदद करना है। अधिकारी ने कहा कि नए पैटर्न से मूल्यांकन प्रक्रिया को और अधिक छात्र-अनुकूल और सहायक बनाने की उम्मीद है।
- दिल्ली में ट्रिपल मर्डर से सनसनी: घर पर एक ही परिवार के 3 सदस्यों की खून से सनी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
- भाजपा ने किसानों को… खाद की किल्लत को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, जानिए ऐसा क्या कह दिया?
- रिटायर्ड बैंक क्लर्क के साथ ठगी: PNB वन एप के बहाने ऐंठे 8 लाख से ज्यादा रुपये, कांग्रेस विधायक का भाई बताया जा रहा पीड़ित
- छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव : राज्य स्तरीय भू-वैज्ञानिक कार्यक्रम मण्डल की बैठक 21 अगस्त को
- मंत्रियों के शपथ समारोह में नहीं आए भाजपा के कई वरिष्ठ विधायक, जानिए कौन-कौन नेता नहीं हुए शामिल