भुवनेश्वर : ओडिशा उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीएचएसई) द्वारा आयोजित +2 परीक्षा के लिए पास होने के लिए 100 में से 24 अंक मिलेंगे, सीएचएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रशांत कुमार परिडा ने यह जानकारी दी।
छात्रों को अब 80 अंकों की सैद्धांतिक परीक्षा और 20 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा देनी होगी। परिडा ने कहा कि पहली बार +2 छात्रों के लिए मूल्यांकन परीक्षा शुरू की गई है।
सिद्धांत और मूल्यांकन को मिलाकर एक विषय के लिए कुल अंक 100 होंगे। उन्होंने कहा कि उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को 100 में से कम से कम 24 अंक लाने होंगे।
सीएचएसई द्वारा लिए गए इस निर्णय का उद्देश्य परीक्षा के तनाव को कम करना और राष्ट्रीय परीक्षा ढांचे के साथ तालमेल बिठाकर छात्रों को बेहतर अंक प्राप्त करने में मदद करना है। अधिकारी ने कहा कि नए पैटर्न से मूल्यांकन प्रक्रिया को और अधिक छात्र-अनुकूल और सहायक बनाने की उम्मीद है।
- कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी, जानिए अब तक का अपडेट
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन
- अशोकनगर की जनता को मिली सौगात: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, स्टूडेंट्स और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत
- ये तो ठगों का मास्टरमाइंड निकला! रातों रात शहर के दुकानों-पेट्रोल पंप के QR कोड कर दिए चेंज, ग्राहकों ने किया स्कैन तो…
- NVIDIA RTX 50 सीरीज GPUs खरीदने का है विचार? तो यहां जानिए कीमतें और खासियत