Odisha Additional Budget 2025: फाइनेंस मिनिस्टर और चीफ मिनिस्टर मोहन चरण माझी ने असेंबली में अतिरिक्त बजट पेश किया. 17,440 करोड़ रुपये के इस अतिरिक्त बजट में सरकार ने अलग-अलग डिपार्टमेंट के लिए फंड आवंटित किए हैं.
Also Read This: BJD में बगावत का बिगुल! नवीन के बुलाने के बाद भी मीटिंग में 10 से ज्यादा विधायक गायब

आइए एक नजर डालते हैं, किस डिपार्टमेंट को कितना पैसा मिला है:
- हेल्थ सेक्टर के लिए 1164 करोड़
- SC और ST डेवलपमेंट के लिए 531 करोड़
- फूड सप्लाई और कंज्यूमर वेलफेयर के लिए 4329 करोड़
- पंचायती राज, ड्रिंकिंग वॉटर और रूरल डेवलपमेंट के लिए 616 करोड़
- एग्रीकल्चर और उससे जुड़े सेक्टर के लिए 1673 करोड़
- अर्बन डेवलपमेंट के लिए 2303 करोड़
- एजुकेशन सेक्टर के लिए 2327 करोड़
- विमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट के लिए 1558 करोड़
- साइंस, टेक्नोलॉजी और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर के लिए 117 करोड़
- इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए 1955 करोड़
- फॉरेस्ट, एनवायरनमेंट और क्लाइमेट चेंज के लिए 576 करोड़
- इंडस्ट्री और MSME डेवलपमेंट के लिए 337 करोड़
- ओडिया भाषा, कल्चर, हैंडलूम और टेक्सटाइल के लिए 363 करोड़
- इंटरनल सिक्योरिटी और लॉ के लिए 316 करोड़
Also Read This: गंजाम: झाड़ियों से कुत्ता घसीट रहा थानवजात बच्ची का शव, इलाके में मचा हड़कंप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

