बरगढ़ : प्रेम विवाह के एक दशक से भी अधिक समय बाद एक व्यक्ति ने पारिवारिक कलह के चलते अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर आत्महत्या कर ली। घटना बरगढ़ जिले के भटली पुलिस सीमा के अंतर्गत आने वाले कुशनपुरी इलाके की है। मृतक दंपत्ति का नाम शोर भुए और सुनीता भुए था।
शोर ने कथित तौर पर कल रात किराए के मकान में अपनी पत्नी की घातक हथियार से हत्या करने के बाद रस्सी से फांसी लगा ली। मकान मालिक ने भटली पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, दंपत्ति ने 14 साल पहले विवाह किया था। वे पिछले 4 साल से भटली इलाके में रह रहे थे।हालांकि, पुलिस को संदेह है कि पिछले कुछ दिनों में पारिवारिक कलह के चलते दंपत्ति के बीच हुई कहासुनी के कारण हत्या और आत्महत्या हुई होगी।

पुलिस ने प्रारंभिक जांच के दौरान मृतक महिला के पेट से चाकू बरामद किया है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि शव बरामद कर लिए गए हैं और उन्हें आज पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
- उमंग सिंघार को सीएम बनाने की मांग पर सियासत: कांग्रेस ने बताया मजबूत कॉम्पिटिटर, BJP बोली- चुनाव से पहले बना रहे लिस्ट, 50 साल और विपक्ष में रहेंगे
- हाफ बिजली बिल योजना में बदलाव से उपभोक्ता परेशान, लोगों ने कहा – सरकार ने राहत देने के बजाय छूट ही खत्म कर दी, 400 यूनिट तक मिलनी चाहिए छूट
- UPI में बड़ा बदलाव: अब रोज ₹10 लाख तक की खरीदारी संभव, ज्वेलरी में ₹6 लाख तक लेन-देन की सुविधा
- दारोगा ने सांसद को कहा अपशब्द, वीडियो वायरल होने के बाद मांगी माफी, कार्रवाई की मांग तेज
- ‘टुकड़े-टुकड़े हो गया था आतंकी मसूद अजहर का पूरा परिवार…,’ जैश कमांडर इलियास कश्मीरी ने मंच से बताया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ वाली रात का पूरा सच, देखें वीडियो