बरगढ़ : प्रेम विवाह के एक दशक से भी अधिक समय बाद एक व्यक्ति ने पारिवारिक कलह के चलते अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर आत्महत्या कर ली। घटना बरगढ़ जिले के भटली पुलिस सीमा के अंतर्गत आने वाले कुशनपुरी इलाके की है। मृतक दंपत्ति का नाम शोर भुए और सुनीता भुए था।
शोर ने कथित तौर पर कल रात किराए के मकान में अपनी पत्नी की घातक हथियार से हत्या करने के बाद रस्सी से फांसी लगा ली। मकान मालिक ने भटली पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, दंपत्ति ने 14 साल पहले विवाह किया था। वे पिछले 4 साल से भटली इलाके में रह रहे थे।हालांकि, पुलिस को संदेह है कि पिछले कुछ दिनों में पारिवारिक कलह के चलते दंपत्ति के बीच हुई कहासुनी के कारण हत्या और आत्महत्या हुई होगी।

पुलिस ने प्रारंभिक जांच के दौरान मृतक महिला के पेट से चाकू बरामद किया है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि शव बरामद कर लिए गए हैं और उन्हें आज पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
- भीषण सड़क हादसा : दो ट्रकों की टक्कर के बाद वैन ट्रक में घुसी, आग लगने से चालक की जिंदा जलकर मौत, 5 घायल
- कातिल पति को उम्रकैद: पत्नी को पीट-पीटकर उतारा था मौत के घाट, अब सारी जिंदगी खाएगा जेल की हवा
- योगी सरकार का बड़ा फैसला : राज्य के 75 जिलों में अमर शहीदों के नाम पर बसाए जाएंगे वन, प्रेरणा और पर्यावरण का होगा मेल
- नकली चढ़े असली पुलिस के हत्थे: बदमाशों ने खाकी का डर दिखाकर ड्राइवर से ऐंठे थे हजारों रुपये
- सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान MP के इस मंदिर का हुआ जिक्र, चीफ जस्टिस ने कपिल सिब्बल से पूछे सवाल