बरगढ़ : प्रेम विवाह के एक दशक से भी अधिक समय बाद एक व्यक्ति ने पारिवारिक कलह के चलते अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर आत्महत्या कर ली। घटना बरगढ़ जिले के भटली पुलिस सीमा के अंतर्गत आने वाले कुशनपुरी इलाके की है। मृतक दंपत्ति का नाम शोर भुए और सुनीता भुए था।
शोर ने कथित तौर पर कल रात किराए के मकान में अपनी पत्नी की घातक हथियार से हत्या करने के बाद रस्सी से फांसी लगा ली। मकान मालिक ने भटली पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, दंपत्ति ने 14 साल पहले विवाह किया था। वे पिछले 4 साल से भटली इलाके में रह रहे थे।हालांकि, पुलिस को संदेह है कि पिछले कुछ दिनों में पारिवारिक कलह के चलते दंपत्ति के बीच हुई कहासुनी के कारण हत्या और आत्महत्या हुई होगी।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच के दौरान मृतक महिला के पेट से चाकू बरामद किया है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि शव बरामद कर लिए गए हैं और उन्हें आज पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
- CM आतिशी का दावा, कहा- BJP, कांग्रेस के उम्मीदवारों की कर रही फंडिंग, उन्हें लगता है कि हम एंटी नेशनल…
- डिजिटल अरेस्ट मामले में चाइनीज कनेक्शन: मेडिकल छात्र ने चाइना भेजी ठगी की राशि, इंदौर में इंजीनियर को 3 दिन तक बनाया था बंधक
- ओडिशा को मिलेंगे बाघों की आबादी बढ़ाने मध्य प्रदेश से दो और बाघ
- रक्षा मंत्रालय की जमीन पर अवैध उत्खनन, हाई कोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, शासन से शपथ पत्र में मांगा जवाब…
- IND vs AUS Boxing Day Test: विराट कोहली को 19 साल के सैम कोंस्टस से भिड़ना पड़ा भारी, ICC ने दी ये सजा