बरगढ़ : प्रेम विवाह के एक दशक से भी अधिक समय बाद एक व्यक्ति ने पारिवारिक कलह के चलते अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर आत्महत्या कर ली। घटना बरगढ़ जिले के भटली पुलिस सीमा के अंतर्गत आने वाले कुशनपुरी इलाके की है। मृतक दंपत्ति का नाम शोर भुए और सुनीता भुए था।
शोर ने कथित तौर पर कल रात किराए के मकान में अपनी पत्नी की घातक हथियार से हत्या करने के बाद रस्सी से फांसी लगा ली। मकान मालिक ने भटली पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, दंपत्ति ने 14 साल पहले विवाह किया था। वे पिछले 4 साल से भटली इलाके में रह रहे थे।हालांकि, पुलिस को संदेह है कि पिछले कुछ दिनों में पारिवारिक कलह के चलते दंपत्ति के बीच हुई कहासुनी के कारण हत्या और आत्महत्या हुई होगी।

पुलिस ने प्रारंभिक जांच के दौरान मृतक महिला के पेट से चाकू बरामद किया है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि शव बरामद कर लिए गए हैं और उन्हें आज पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
- UP में रोजगार और राजस्व का ‘मास्टर प्लान’: इन जिलों में 1 दिन का सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाएगी योगी सरकार, मंत्री जयवीर बताई इसके पीछे की खास वजह
- बीएमसी चुनाव से पूर्व शिवसेना (यूबीटी)-मनसे गठबंधन को बड़ा झटका, मुंबई बेस्ट क्रेडिट सोसाइटी चुनाव में सभी 21 सीटें गंवाईं…
- अनोखा प्रदर्शन : गड्ढों से शहरवासी परेशान, सड़क पर पुतला रखकर किया विरोध
- दो घंटे की बारिश से जालंधर जलमग्न, पौंग डैम के कारण पंजाब में बाढ़ जैसे हालात
- लोकसभा में पेश हुआ ऑनलाइन गेमिंग बिल: ड्रीम-11 जैसे फैंटेसी गेम्स पर लग सकता है बैन, जानिए विधेयक में क्या-क्या है खास