अंगुल. शहर में त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले अंगुल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लुटेरों के एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो एक महीने में 10 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है. इन बदमाशों के टारगेट पर अकाउंट्स देखने वाले कर्मचारी रहते थे.
पिछले कुछ दिनों से शहर में लूट की कई वारदातों ने पुलिसिंग के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी थी. लोग भी डरे हुए थे. शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में दिन-रात पुलिस एक्टिव थी और अपराधियों की तलाश की जा रही थी. आखिरकार एक महीने के भीतर 10 डकैतियों को अंजाम देने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरोपियों के निशाने पर ऐसे लोग थे जो पैसों के लेनदेन करते थे. कुछ दिन बाद आरोपियों ने ग्राहक सेवा केंद्र के मालिक और दवाखाने के विक्रेता से लाखों रुपये लूट लिए थे. जिले में ऐसे लूटपाट की घटनाओं ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी थी. इसके लिए सक्षम अधिकारियों की विशेष टीम गठित कर जांच कराई गई. इसके बाद पुलिस वारदातों में शामिल 8 लोगों को पकड़ने में कामयाब रही.
आरोपियों के पास से 6 मोटरसाइकिल, 43 हजार रुपये, मोबाइल, भुजाली और पंच जैसे हथियार जब्त किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी इस बात का पूरा ब्यौरा रखते थे कि अकाउंट्स से जुड़े लोग या पैसा कलेक्शन करने वाले कब, किस रास्ते से जाएंगे. इसके बाद सुनसान सड़क पर रोककर लूट लेते थे. लूट के दौरान मोबाइल भी छीन लेते थे, लेकिन पकड़े जाने के डर से मोबाइल और टैबलेट नदी में फेंक देते थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें