भुवनेश्वर : 17वीं ओडिशा विधानसभा के चल रहे बजट सत्र में विपक्ष के नेता (एलओपी) और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर कटाक्ष करते हुए सीएम मोहन चरण माझी ने गंजम जिले में हत्या के मामलों का चौंकाने वाला आंकड़ा पेश किया है।
प्रस्तुत आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले 24 वर्षों में गंजम में 100 हत्या के मामले दर्ज किए गए हैं – राज्य में बीजेडी सरकार का कार्यकाल। उल्लेखनीय है कि नेता प्रतिपक्ष नवीन हिंजिली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं और हर बार चुनाव जीतते आए हैं।

आंकड़ों के अनुसार, दर्ज हत्या के मामलों के संबंध में 328 आरोपियों की पहचान की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें अदालत में भी भेजा जा रहा है।
हालांकि, चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से केवल दो आरोपियों को उनके अपराधों के लिए दंडित किया गया है, जबकि 22 को उनके कथित अपराधों से मुक्त कर दिया गया है। 69 हत्या के मामले अभी भी अदालत में हैं।
डेटा यह भी दर्शाता है कि अपराधियों ने उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास के दौरान पुलिस पर 37 बार गोलीबारी की है।
इन हमलों के दौरान, 63 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उक्त 37 मामलों में पुलिस ने मुठभेड़ में 41 अपराधियों को मार गिराया है।
- SSB के जवानों ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व, अधिकारियों और जवानों ने अलाव जलाकर बांटी खुशियां
- रायपुर बनेगा मेट्रो सिटी, उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री साय ने विकास के लिए तय किया रोडमैप, रेल्वे, नगर निगम और PWD को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश
- Mahadev Online Book Case में ED ने की बड़ी कार्रवाई, मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल समेत 8 लोगों की 21.45 करोड़ की संपत्तियां अटैच
- ‘हैलो….मैं प्रेम नारायण बोल रहा हूं’, जालसाज ने महिला बाल विकास का अधिकारी बनकर हितग्राहियों को किया कॉल, फिर खाते से उड़ाए इतने रुपए
- जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार : अब तक ढाई लाख से ज्यादा नागरिक उठा चुके हैं लाभ, 18 हजार से ज्यादा शिकायतों का हो चुका है निस्तारण


