Odisha Assembly Election 2024: ओडिशा विधानसभा चुनाव में पहली बार कमल खिला है. विधानसभा की 145 सीटों में से भाजपा ने अकेले दम 78 सीटों पर बढ़त बनाई है. सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) 51 सीटों पर सिमट गया है. चुनाव आयोग के ताजा आकड़ों के मुताबिक, ओडिशा में भाजपा ने 66 सीटें जीत ली हैं जबकि 12 पर उसके प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं. बीजद 42 और कांग्रेस 12 सीटों पर आगे है. तीन सीटें निर्दलीयों ने जीती हैं जबकि एक पर माकपा प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए है.

बता दें कि मतगणना से पहले इंडिया टुडे माय एक्सिस पोल ने ओडिशा में बीजद और भाजपा को 62 से लेकर 80 सीटें जीतने का अनुमान लगाया था. एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया था कि भाजपा को 2024 विधानसभा चुनाव में पिछली बार की तुलना में करीब 10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42 फीसदी वोट मिल सकते हैं. 2019 में पार्टी के खाते में 32.49 फीसदी वोट आए थे. जबकि, कांग्रेस 12 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 5 से 8 सीटें जीतकर तीसरे स्थान पर सकती है. लेकिन देश की तरह ओडिशा का अनुमान भी गलत साबित हुआ.

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की हुई हार

ओडिशा में राज्य के मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख नवीन पटनायक भी कांताबंजी सीट से चुनाव हार गए हैं. उन्हें भारतीय जनता पार्टी नेता लक्ष्मण बाग ने 15 हजार से ज्यादा मतों से हराया. बाग के खाते में कुल 84 हजार 206 वोट आए थे.

बता दें कि ओडिशा में इस बार विधानसभा और लोकसभा चुनाव 13 मई से 1 जून तक चार चरणों में एक साथ आयोजित किए गए थे. इन दोनो चुनावों की मतगणना आज सुबह 8 बजे से जारी हैं. ओडिशा में लोकसभा चुनाव के आकड़ों के मुताबिक, यहां की 21 में से 12 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है, जबकि 7 पर उसके प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं. इसके अलावा कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है, जबकि, बीजेडी 1 सीट पर आगे चल रही हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H