ओडिशा के चांदीपुर में गुरुवार को भारत ने अपने मिसाइल परीक्षण केंद्र से दो कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों, पृथ्वी-II और अग्नि-1 का सफल परीक्षण किया।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि दोनों मिसाइलों ने अपने सभी लक्ष्यों को पूरा किया। स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड (SFC) ने यह परीक्षण किया। SFC भारत के परमाणु हथियारों का प्रबंधन करता है।

रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि दोनों मिसाइलें SFC के तहत लॉन्च की गईं। परीक्षण के दौरान सब कुछ ठीक रहा। पृथ्वी-II और अग्नि-1 दोनों ही कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें हैं। बैलिस्टिक मिसाइलें लंबी दूरी तक मार कर सकती हैं। यह परीक्षण भारत की सैन्य शक्ति को दर्शाता है।
- राज्यपाल, कलेक्टर और ननकी राम की तस्वीर पर जारी है सियासत, बघेल और बैज की तीखी प्रतिक्रिया, पूर्व गृहमंत्री का भी सामने आया बयान
- सरकारी स्कूल में गैरहाजिर गुरुजी: 9 टीचर गायब, 6 अतिथि शिक्षक भी अनुपस्थित, DPC ने प्राचार्य को लताड़ा, कारण बताओ नोटिस जारी
- सिंचाई विभाग के जलाशयों के सिल्ट को निकालने प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश, जलभराव की आशंका के चलते सीएस ने अधिकारियों को किया निर्देशित
- लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा लाइनमैन: 6 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, इस काम के बदले मांगी थी घूस
- विधानसभा घेराव करने निकले NHM संविदा कर्मी, प्रदर्शनकारियों और पुलिस हुई झूमाझटकी, संघ ने ठोस निर्णय लेने के लिए 15 अगस्त तक का दिया अल्टीमेटम