ओडिशा के चांदीपुर में गुरुवार को भारत ने अपने मिसाइल परीक्षण केंद्र से दो कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों, पृथ्वी-II और अग्नि-1 का सफल परीक्षण किया।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि दोनों मिसाइलों ने अपने सभी लक्ष्यों को पूरा किया। स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड (SFC) ने यह परीक्षण किया। SFC भारत के परमाणु हथियारों का प्रबंधन करता है।

रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि दोनों मिसाइलें SFC के तहत लॉन्च की गईं। परीक्षण के दौरान सब कुछ ठीक रहा। पृथ्वी-II और अग्नि-1 दोनों ही कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें हैं। बैलिस्टिक मिसाइलें लंबी दूरी तक मार कर सकती हैं। यह परीक्षण भारत की सैन्य शक्ति को दर्शाता है।
- चुनाव आयोग पिछले कई महीनों से कह रहा गड़बड़ी, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का बड़ा आरोप
- CM माझी ने भुवनेश्वर-झारसुगुड़ा उड़ान सेवा को दिखाई हरी झंडी
- लड़ाई आर-पार की…अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की मांग, धरना पर बैठे छात्रों की बिगड़ी तबियत, VC को दी ये चेतावनी…
- डिजिटल अरेस्ट के प्रयास को पुलिस ने किया असफलः दंपति के पास आया था साइबर अपराधियों का फोन, 15 मिनट में एडिशनल डीसीपी घर पहुंचे
- दाल-चावल-पूड़ी से लेकर मछली फ्राई-मटन तक… शिबू सोरेन के संस्कार भोज में उमड़ा जनसैलाब ; कई जिलों की सुरक्षा बल तैनात