पुरी: श्रीजगन्नाथ मंदिर में आज त्रिमुर्तियों को ‘बनकलागी’ शृंगार किया जाएगा. जिसके कारण श्रीमंदिर का द्वार आज चार घंटे तक भक्तों के लिए बंद रहेगा.
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने इस बारे में जानाकारी दी है कि बनकलागी अनुष्ठान गुरुवार यानी आज शाम को 5.00 बजे से 9.00 बजे के बीच किया जाना है. यह अनुष्ठान को दत्ता महापात्र सेवक संपन्न करेंगे. जिसके दौरान भक्तों को दर्शन के लिए अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी. शृंगार के बाद सभी भक्त भगावान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा, और भगवान बलभद्र का श्रीमुख शृंगार का दर्शन कर सकते हैं.
सभी वनोपजों से होगा शृंगार
उल्लेखनीय है कि ‘बनकलागी’ अनुष्ठान तीन देवताओं का एक गुप्त अनुष्ठान है. इसे ‘श्रीमुख श्रृंगार’ के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि श्रीजगन्नाथ मंदिर की सभी प्रकार के अनुष्ठान का अलग महत्व होता है. जैसे इस अनुष्ठान के दौरान सेवक तीन देवताओं की मूर्तियों को कई प्रकार के वनोपज से स्नान कराते हैं और शृंगार करते हैं. त्रीमुर्तियों के सभी शृंगार में से यह भी एक है. बता दें कि ‘बनकलागी’ शृंगार के बाद भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र और भी मनमोहक दिखते हैं.
‘बनकलागी’ का मतलव है वन से मिलने वाले प्राकृतिक चिजों से बने शृंगार. इस अनुष्ठान में लगने वाले सभी सामन विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक रंगों जैसे हिंगुला, हरितला, कस्तूरी, केशर और कैंथा के गोंद से तैयार किया जाता है.