Odisha BDO Threat Case: केंद्रापड़ा. राजनगर ब्लॉक ऑफिस में हुई एक परेशान करने वाली घटना के बाद पूरे ओडिशा में गुस्सा फैल गया है. आरोप है कि BJP समर्थकों ने एक महिला ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO) को उनके ऑफिस चैंबर के अंदर धमकाया.

Also Read This: ओडिशा में 6 जनवरी तक घने कोहरे का अलर्ट, कई जिलों में विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिरी

Also Read This: ओडिशा : पूर्व मुख्यमंत्री जानकी बल्लभ पटनायक की 99वीं जयंती पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री माझी ने की श्रद्धांजलि अर्पित

शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे स्थानीय नेता और 2024 विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार ललित कुमार बेहरा के नेतृत्व में 40 से ज्यादा BJP कार्यकर्ता ऑफिस में घुस गए. उन्होंने BDO तिलोत्तमा पृष्टि को घेर लिया और उन पर अवैध बिल पास करने और अतिरिक्त कामों को मंजूरी देने का दबाव बनाया.

तिलोत्तमा पृष्टि ने बताया कि विकास परियोजनाओं के भुगतान सिर्फ सरकारी गाइडलाइंस और वेरिफाइड प्रोग्रेस के आधार पर ही मंजूर किए जा सकते हैं. उनके इनकार करने पर समूह के लोग नाराज हो गए और वहां गरमागरम बहस शुरू हो गई.

Also Read This: OPSC भर्ती में बड़ा बदलाव: CM माझी के निर्देश पर सिविल सेवा के जुड़े नए 151 पद

CCTV फुटेज में ललित कुमार बेहरा को पृष्टि की डेस्क से कंप्यूटर मॉनिटर उठाकर धमकी भरे अंदाज में उनकी ओर बढ़ते हुए देखा गया. हालांकि, मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर लिया और मॉनिटर उनसे छीन लिया, जिससे किसी तरह की शारीरिक चोट नहीं हुई.

घटना के बाद पृष्टि ने तुरंत केंद्रापड़ा जिला कलेक्टर और वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. हालांकि, रिपोर्ट लिखे जाने तक प्रशासन या पुलिस की ओर से किसी कार्रवाई की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई थी.

Also Read This: पुरी जगन्नाथ मंदिर में आज सूना बेशा और पुष्य अभिषेक, सोने की आभा में नहाए महाप्रभु

इस कथित हमले ने जमीनी स्तर पर काम कर रही महिला अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है. वहीं BJD प्रवक्ता लेनिन मोहंती ने ओडिशा की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि राजनगर में BJP नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा एक महिला BDO पर किया गया हमला राज्य में महिलाओं की स्थिति को दर्शाता है.

घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग तेज हो गई है. साथ ही नागरिकों और अधिकारियों ने भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए ग्रामीण इलाकों में सरकारी अधिकारियों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है.

Also Read This: ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला: अब सभी RTO में मुफ्त मिलेगा ग्रीन PUCC स्टिकर