भुबनेश्वर. ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं परीक्षा 2024 का फॉर्म जारी कर दिया है. जो कैंडिडेट्स इस साल की ओडिशा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में बैठने के लिए एलिजिबल हैं, वे इस बारे में डिटेल में जानकारी बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट से पा सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in. से परीक्षा फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. यहीं से आवेदन भी होंगे और गाइडलाइंस भी चेक की जा सकती हैं.
परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर रात 11.45 बजे तक है. बीएसई कक्षा 10 के छात्रों को परीक्षा फॉर्म में सही जानकारी जमा करनी होगी, अन्यथा आवेदन खारिज कर दिया जाएगा. बोर्ड ने सूचित किया, “यदि आपको वर्णनात्मक रोल शीट की प्रति प्राप्त नहीं हुई है, तो आपके छात्र दसवीं कक्षा, एचएससी परीक्षा 2024 में उपस्थित होने के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे.’
नोट कर लें ये जरूरी बातें
स्कूल के हेड्स को अपने स्कूल का कोड और पासवर्ड डालकर स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन सबमिट करना होगा. ये बात खासतौर पर ध्यान रखें कि बीएसई दसवीं का फॉर्म भरते समय, स्टूडेंट की फोटो और सिग्नेचर प्रॉपर फाइल टाइप और साइज में अपलोड करें. ये काम बहुत ही सावधानी से करें.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें