Odisha Breaking News: संबलपुर. जुजुमुरा रेंज के बसियापड़ा में बिजली के झटके से एक हाथी की मौत हो गई. प्रारंभिक जानकारी के मुतबाकि भोजन की तलाश में हाथी गांव में आया था, घर तोड़ते समय बिजली के संपर्क में आने से हाथी की मौत हो गई. यह घटना सदर फॉरेस्ट रेंज के अंतर्गत बसियापाड़ा गाँव के डालखाईपाड़ा की है. हाथी का मृत शरीर गाँव के अंदर ही मौजूद हुआ है.