घाटगांव स्थित मां तारिणी मंदिर के पास देर रात भीषण आग लग गई. जिससे 10 से अधिक प्रसाद की दुकानें जलकर राख हो गईं. आगजनी की इस घटना से लाखों का नुकसान हुआ है.
Odisha Breaking News: क्योंझर: मां तारिणी मंदिर ( Maa Tarini Temple) के प्रसाद की दुकानों में लगी आग ने लगभग 10 दुकानों को पूरी तरह से खाक कर दिया. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. वहां मौजूद प्रत्येक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी तेजी से फैली कि दुकानदारों को अपना सामान बचाने का मौका तक नहीं मिला. यह घटना मंदिर के गेट नंबर 02 के पास हुई.
फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग से लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई, हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इन दुकानों में अधिकतर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद और अन्य सामग्री बेची जाती थी. गौरतलब है कि कुछ महीने पहले मंदिर के गेट नंबर 03 के पास भी इसी तरह की आग की घटना हुई थी. आग के कारणों की जांच चल रही है. प्रशासन ने सख्त अग्नि सुरक्षा उपाय लागू करने का आश्वासन दिया है.