Odisha Breaking News: भुवनेश्वर: ओडिशा और छत्तीसगढ़ समेत देशभर के सैकड़ों अस्पतालों ने बीजू कार्ड (BSKY) में खूब मलाई काटी है, अब इसमें हुए तमाम खेलों की जांच करने का फैसला ओडिशा सरकार ने किया है. इस फैसले से छत्तीसगढ़ के भी सैकड़ों निजी अस्पतालों के संचालक परेशान होने शुरू हो गए है.

ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने आज कहा कि बीजेडी सरकार की बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना (BSKY) में कथित भ्रष्टाचार की जांच की जाएगी. मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा, “पहले, बीएसकेवाई कार्ड उपलब्ध होने के बावजूद, कई लोगों को इसके लाभ से वंचित रखा गया. कई मामलों में मरीजों का शोषण किया गया. अस्पताल मनमाने ढंग से बिल वसूल रहे थे. भ्रष्टाचार अपने चरम पर था, और इसमें पिछले सरकार से जुड़े कई लोग शामिल थे. इन अनियमितताओं की जांच शुरू की जाएगी.” (Odisha Breaking News)

मंत्री का यह बयान उस दिन आया जब ओडिशा सरकार ने केंद्रीय सरकार की आयुष्मान भारत योजना से जुड़ने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया. इसे दुनिया की सबसे बड़ी बीमा योजना माना जाता है. राज्य सरकार ने अपनी मौजूदा योजना, गोपबंधु जन आरोग्य योजना, को भी आयुष्मान भारत योजना के साथ जोड़ा है. इस नई व्यवस्था के तहत ओडिशा के 1.03 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे. पात्र लाभार्थियों को दोनों योजनाओं के लाभों को जोड़ने वाला एकल द्विभाषी स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया जाएगा.

इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष ₹5 लाख का स्वास्थ्य कवरेज मिलेगा, जिसमें महिला सदस्यों के लिए अतिरिक्त ₹5 लाख का कवरेज शामिल होगा.