Odisha Dubai Singapore Flights: भुवनेश्वर. ओडिशा कैबिनेट ने शनिवार को भुवनेश्वर से कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए स्टेट वायबिलिटी गैप फंडिंग यानी VGF सपोर्ट जारी रखने और उसे सही तरीके से लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी बनाए रखना, ओडिया प्रवासियों को सहारा देना और राज्य के एविएशन सेक्टर को मजबूत करना है.
Also Read This: बरहामपुर सड़क हादसा: हलादियापादर ओवरब्रिज के पास ट्रक ने 3 बाइकों को टक्कर मारी, 5 लोगों की मौत

यह फैसला इंडिगो की भुवनेश्वर-दुबई और भुवनेश्वर-सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से जुड़ा है. इन रूट्स को पहले VGF सपोर्ट के साथ शुरू किया गया था, क्योंकि शुरुआत में यात्रियों की संख्या कम थी. कैबिनेट के फैसले के अनुसार, भुवनेश्वर-दुबई रूट को नई डेस्टिनेशन पॉलिसी के तहत विंटर शेड्यूल 2025 में छह महीने के लिए VGF सपोर्ट मिलेगा. यह अवधि 27 अक्टूबर 2025 से 29 मार्च 2026 तक होगी.
सरकार ने बताया कि पहले VGF हटने के बाद इस रूट पर यात्रियों की संख्या काफी घट गई थी, जिससे उड़ान बंद होने की आशंका बढ़ गई थी. दुबई ओडिया प्रवासी कामगारों के लिए एक अहम जगह है और यह एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय एविएशन हब भी है.
Also Read This: बीजद में हलचल तेज, नवीन पटनायक के घर पहुंचे कलिकेश नारायण सिंहदेव
भुवनेश्वर-सिंगापुर रूट को भी अपडेटेड लागत के साथ छह महीने के लिए VGF सपोर्ट मिलेगा. इस रूट पर यात्रियों की संख्या कम और खर्च ज्यादा होने के कारण दिक्कतें आ रही हैं. इसके बावजूद सिंगापुर ओडिशा के लिए व्यापार, निवेश और सहयोग के लिहाज से बहुत अहम देश है.
सरकारी संसाधनों का सही इस्तेमाल करने के लिए कैबिनेट ने दो अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर VGF सपोर्ट बंद करने का फैसला भी लिया है.
- भुवनेश्वर-बैंकॉक रूट पर 27 अक्टूबर 2025 से
- भुवनेश्वर-अबू धाबी रूट पर 11 दिसंबर 2025 से
Also Read This: मां बिरजा मंदिर के दर्शन करने पहुंचेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा मंदिर
सरकार का कहना है कि इससे जरूरी रूट्स को मजबूत किया जा सकेगा और सपोर्ट को सही जगह लगाया जा सकेगा. कैबिनेट ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का लगातार संचालन यात्रियों की सुविधा, एयरपोर्ट स्लॉट बचाने और ओडिशा को क्षेत्रीय एविएशन हब बनाने के लिए जरूरी है. यह फैसला राज्य की B-MAAN योजना के तहत लिया गया है.
दुबई और सिंगापुर रूट के लिए छह महीने का कुल VGF सपोर्ट करीब 26.87 करोड़ रुपये होगा. यह खर्च B-MAAN योजना के बजट से किया जाएगा. कैबिनेट ने यह भी तय किया कि भविष्य में अंतरराष्ट्रीय रूट्स की समय-समय पर समीक्षा होगी. यात्रियों की संख्या और रूट के प्रदर्शन के आधार पर आगे का फैसला मुख्यमंत्री स्तर पर लिया जाएगा.
Also Read This: रेत खनन मामले में ED की कार्रवाई तेज, पूर्व यूथ कांग्रेस नेता बिस्वजीत पात्रा को समन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


