रायपुर। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओड़िसा में कोरोना पॉजिटिव के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं. आँकड़ों में हो रही वृद्धि के मद्देनज़र ओड़िसा सरकार ने लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया है. ओड़िसा में अब 30 अप्रेल तक लॉकडाउन रहेगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यह भी फैसला किया है कि स्कूल-कॉलेज को 17 जून तक बंद रखा जाए. वहीं उन्होंने केंद्र सरकार से रेल और हवाई सेवा को अभी शुरू नहीं करने का आग्रह किया है.
ओड़िसा में बढ़ते मामले
ओड़िसा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या कई दिनों तक 2 ही थी. लेकिन अब प्रदेश में तेजी से मामले बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन दो से चार नए मामले सामने आ रहे हैं. प्रदेश में अभी तक तक कोरोना वायरस के 45 मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नए आंकड़ों के मुताबिक, ओडिशा में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 45 है. इनमें से दो लोगों का उपचार कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, वहीं एक की मौत हो चुकी है.
Odisha Cabinet headed by CM @Naveen_Odisha decided to extend the state lockdown till April 30th & recommended Union Government to extend the national lockdown till then. CM requested the GoI not to start train & air services during the lockdown. #OdishaFightsCorona pic.twitter.com/2hjTGqR0y6
— CMO Odisha (@CMO_Odisha) April 9, 2020
भारत कोरोना की स्थिति
देश कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 5,734 हो गई है, जबकि देश में महामारी के चलते कुल 166 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण से कुल 5095 लोग संक्रमित है, जबकि उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 472 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वर्तमान में कुल 1,135 सक्रिय मामलों के साथ महाराष्ट्र की स्थिति सबसे अधिक खराब है। यहां 117 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि महामारी से अब तक के सबसे अधिक प्रभावित राज्य में 72 लोगों की मौत हो गई।